Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जुमे की नमाज के बाद छिटपुट घटनाएं, प्रयागराज में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, डीएम एसपी घायल

43 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी और कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

लखनऊ। पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद भाजपा से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ शुक्रवार को देशभर में प्रदर्शन शुरू हो गए। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, बंगाल के कई शहरों में जुमे की नमाज के बाद लोग सड़कों पर उतर आए और नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। प्रयागराज में प्रदर्शनकारियों ने PAC का ट्रक तक फूंक डाला। कर्नाटक में नूपुर का पुतला लटका दिया।

एक दिन पहले ही नूपुर सहित 33 लोगों के खिलाफ हेट स्पीच देने का मामला दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया है। मुंबई में भी उनके खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ है। हालांकि

दिल्ली पुलिस ने ही उन्हें सुरक्षा भी प्रदान की है, क्योंकि उन्हें जान से मारने और रेप की धमकियां मिल रही थीं।

प्रयागराज में आगजनी और पथराव ; डीएम एसपी सहित अन्य लोग भी घायल

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, सहारनपुर, बाराबंकी, मुरादाबाद, उन्नाव, देवबंद समेत कई शहरों में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन हुए। सहारनपुर में तोड़फोड़ और प्रयागराज में पत्थरबाजी हुई। प्रयागराज में प्रदर्शनकारियों ने PAC का ट्रक फूंक डाला। कई जगहों पर हालात काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। भीम आर्मी चीफ सतपाल तंवर ने नूपुर शर्मा की जुबान काटकर लाने वाले को एक करोड़ का इनाम देने का ऐलान किया।

प्रयागराज में हुए पथराव में डीएम-एसएसपी घायल हुए हैं और एसपी की गाड़ी टूट गई है। सड़कों पर आगजनी की जा रही है। हालात इतने बिगड़ गए कि एडीजी को बंदूक उठानी पड़ी। अर्धसैनिक बलों में भी कुछ घायल हुए हैं।

सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगे। दहशत में आस-पास की दुकानों के शटर गिर गए। इसके बाद यहां पथराव किया गया है। ACS होम अवनीश अवस्थी ने हर जिले के अधिकारियों से नमाज के बाद की रिपोर्ट मांगी है।

देवबंद में मुस्लिम बाजार और दुकानें बंद रहींl मस्जिद रशीदिया पर जुमा की नमाज के बाद अचानक कुछ मदरसा छात्रों ने नारेबाजी की और उनके हाथ में बैनर पोस्टर भी थे। मामला बढ़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिससे भगदड़ मच गई पुलिस ने मदरसा छात्रों के जमावड़े को लाठियां फटकार कर वहां से भाग दिया।

देवबंद में खासतौर पर मुस्लिम बाजार और दुकानें बंद रहीं । मस्जिद रशीदिया पर जुमा की नमाज के बाद अचानक कुछ मदरसा छात्रों ने नारेबाजी की। उनके हाथों में बैनर पोस्टर भी थे। मामला बढ़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे भगदड़ मच गई।

नगर में जामा मस्जिद, मस्जिद रशीदिया, दारुल उलूम की कदीम मस्जिद सहित सभी बड़ी और छोटी मस्जिदों में नमाज हुई। नमाज पढ़ने के बाद सभी मस्जिदों से लोग अपने घरों को चले गए l कहीं कुछ नहीं हो रहा था। सब शांति से चल रहा थाl

ऐतिहासिक मस्जिद रशीदिया के सामने जुमा की नमाज के बाद अचानक मदरसा छात्रों का एक जत्था आ गया और नारेबाजी करने लगा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी को समझाने का प्रयास कियाl बताया जाता है कि नारेबाजी के दौरान कुछ छात्रों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की, जिससे हालात बिगड़ गए और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। उसके बाद पुलिस ने नारेबाजी कर रहे छात्रों को दौड़ा दिया और कई छात्रों को हिरासत में भी ले लिया l

वाराणसी में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इस बीच भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की धर्म विशेष को लेकर की गई बयानबाजी के विरोध में दालमंडी, नई सड़क और सराय हड़हा सहित कुछेक अन्य इलाकों की कई दुकानें सुबह से ही बंद रहीं। हालांकि, नमाज का समय खत्म होने के बाद पुलिस और संभ्रांत लोगों की पहल पर दुकानदार अपनी दुकानें खोलते नजर आए।

उन्नाव में धवनरोड, केसरगंज, छिपियाना और छोटा चौराहा पर मुस्लिम की दुकानें बंद रहीं। यहां लगभग 700 दुकानें बंद रहीं। मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद है। बता दें उन्नाव में 8 जून को बाजार बंदी के लिए पोस्टर लगाए गए थे। जिसको पुलिस ने हटवा दिया था। पोस्टर सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में चिपकाया गया था। जिसके बाद से पुलिस ने मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी थी।

बिजनौर में हिंसा भड़काने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी की तलाश की जा रही है। इन आरोपियों ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया था। इन लोगों ने भाजपा और बुलडोजर को टारगेट करते हुए ईंट से ईंट बजाने की धमकी दी थी। पुलिस को पोस्ट की सूचना मिलते ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 1 आरोपी की तलाश की जा रही है।

बागपत में स्थिति को देखते हुए जुमे की नमाज की नमाज के बाद पुलिस अलर्ट हो गई। शहर की बड़ी मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। ड्रोन कैमरे से आस पास के इलाकों की निगरानी की जा रही है। बड़ौत में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। साथ ही लोगों को एक जगह जमा नहीं होने दिया जा रहा है। यहां पर भी मुस्लिम व्यापारियों की लगभग 1000 दुकानें बंद रहीं।

अमरोहा में भी भारत बंद का असर दिखा। मुस्लिम समाज के व्यापारियों ने मार्केट बंद रखी। जुमे की नमाज से पहले बाजार को बंद किया गया। 1000 से ज्यादा दुकानें बंद रहीं। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के चांदनी बाजार में बंद का ज्यादा असर दिखा। माहौल को शांत रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़