राकेश सूद की रिपोर्ट
जालंधर। फिल्लौर कोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया जब चोरी के केस में पेशी पर आया एक युवक जज के सामने पिस्तौल निकालकर खड़ा हो गया। उसने कहा, ‘जज साहब, मैं सिर पर कफन बांधकर आया हूं। या तो मेरे केस का फैसला करो नहीं तो गोली मार दूंगा।’
दोपहर तीन बजे हुई इस घटना में युवक के हाथ में पिस्तौल देखकर वहां भगदड़ मच गई। बाहर खड़े एएसआइ लाल चंद ने अंदर आकर उस युवक को काबू किया। जांच में उसके हाथ में पकड़ी पिस्तौल खिलौना निकली।
थाना फिल्लौर की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान गांव संगोवाल, फिल्लौर निवासी हीरा के रूप में हुई।
हीरा के खिलाफ चोरी के तीन मामले चल रहे हैं जिनमें से एक की सुनवाई के मामले में वह अदालत में आया था। गिरफ्तार हीरा ने बताया, ‘जब भी मैं सुनवाई पर आता तो हर कोई रिश्वत मांगता। नहीं देने पर मेरे हक में कोई गवाही नहीं होने देता। चोरी के केस होने के चलते मुझे बाहर कोई काम भी नहीं दे रहा। मेरी पत्नी गर्भवती है और हर जगह भ्रष्टाचार है। मैं पूरी तरह से टूट चुका हूं, गुजारा नहीं हो रहा तो डेढ़ सौ रुपये में पिस्तौल खरीद अपने भविष्य का फैसला करने आया हूं।’ फिल्लौर थाना पुलिस ने उस पर केस दर्ज कर लिया है।
फिल्लौर कोर्ट में जिस जज के सामने चोरी के केस में पेशी पर आए युवक ने पिस्तौल निकाला था, उनकी सुरक्षा में कोई भी कर्मचारी तैनात नहीं था। एसएसपी स्वप्न शर्मा ने बताया कि एक जज का एस पीसएओ संबंधित थाने को बताए बिना छुट्टी पर चल रहा था और दूसरा पीएसओ पहले तैनात जज के साथ तैनात था और उसकी भी पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई थी। ऐसे में वहां पर कोई सुरक्षा कर्मी न होना भी गलत था। इसकी जांच की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."