Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 2:13 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बी पी एल मैच का फाइनल खेला गया ; मैन ऑफ द मैच रोशन पटेल बने

57 पाठकों ने अब तक पढा

चंद्रप्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट

देवरिया। विकासखंड भागलपुर के ग्राम सभा बगहा में बी पी एल मैच का फाइनल खेला गया ।

त्रिकोणीय श्रृंखला में बगहा गांव की प्रथम टीम (मंटू प्रसाद प्रधान जी) कप्तान पहली पारी खेलते हुए 12 ओवर में 133 रन की पारी खेली इसके एवज में द्वितीय टीम ( पवन कुशवाहा ) कप्तान की पूरी टीम 116 रन पर सिमट गई। जिसमें विजेता टीम के कैप्टन मंटू प्रसाद प्रधान जी इसका श्रेय अपनी टीम के प्लेयर ओं को दिया। जिस में मैन ऑफ द मैच रोशन पटेल को दिया गया।

विनर टीम के प्लेयर का नाम मंटू प्रसाद, रोशन पटेल, नित्या प्रजापति, छोटू प्रसाद , रोशन, प्रशांत आदि सभी प्लेयर ओं के द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया, बगहा गांव की कमेटी युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल इस का दिव्य आयोजन करवाती है जिससे युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता और एक दूसरे में प्रेम और सद्भाव क  विकास हो।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़