Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:57 am

लेटेस्ट न्यूज़

थम नहीं रहा है पुलिसकर्मियों द्वारा थाने में महिलाओं से बदसलूकी, हो रही वर्दी की खूब किरकिरी, पढ़िए ताजा मामला

37 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

देवरिया। महिला से इज्जत और नौकरी बचाने की गुहार लगाते सब इंस्पेक्टर का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है। चौराहों से लेकर कार्यालयों तक में इस लीक ऑडियो की चर्चा करते लोग सुने जा सकते हैं। पुलिस के लिए यह कोई नई बात नहीं है। इसके पहले भी फरियादियों से अश्लीलता में थानाध्यक्ष सस्पेंड और जेल की हवा खा चुके हैं।

ताजा मामला सदर कोतवाली का है। यहां तैनात सब इंस्पेक्टर बदरुद्दीन खान का ऑडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में सब इंस्पेक्टर महिला से मुसलमान होने का वास्ता देकर कसम खिलाते सुने जा सकते हैं कि मेरी जिंदगी, इज्जत और नौकरी तुम्हारे हाथ में है। मैं तुम्हारा काम कर दूंगा। वहीं फरियादी महिला कह रही है कि आप हमारी इज्जत भी ले लिए और काम भी नहीं किए।

चर्चा है कि ऑडियो वायरल होने के बाद नए SP संकल्प शर्मा ने सब इंस्पेक्टर से वायरल ऑडियो में आवाज के बारे में पूछा तो सब इंस्पेक्टर ने अपनी आवाज होना स्वीकार किया। इसके बाद SP संकल्प शर्मा ने सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया।

बीते 2 साल में ऐसे 3 मामले सामने आ चुके हैं

केस नंबर-1

4 महीने पहले तक सलेमपुर कोतवाली में तैनात रहे दरोगा आदित्य सम्राट का फरवरी में सलेमपुर निवासी महिला के साथ अश्लील वीडियो और फोटो वायरल हुआ था। तत्कालीन SP डॉ. श्रीपति मिश्र ने डैमेज कंट्रोल के लिए दरोगा आदित्य सम्राट को लाइन हाजिर कर दिया था। महिला की तहरीर पर सलेमपुर कोतवाली में यौन शोषण का मुकदमा लिखे जाने के बाद दरोगा फरार हो गया। बीते मई महीने में दरोगा गिरफ्तार हुए तो तब से जेल में ही हैं।

केस नंबर-2

गाजीपुर जिले के कासिमाबाद निवासी जुलेखा खातून बनकटा थाने में तैनात थीं। महिला कांस्टेबल जुलेखा खातून की शादी तय हो गई थी। छुट्टी से घर से लौटीं जुलेखा ने सदर कोतवाली स्थित अपने क्वार्टर में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। गाजीपुर से पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप एक महिला सिपाही और पुरुष कांस्टेबल पर लगाया। SP डॉ. श्रीपति मिश्र ने दोनों सिपाहियों प्रीति यादव और कन्नौजिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

केस नंबर-3

भटनी थाने में तैनात रहे इंस्पेक्टर भीष्मपाल यादव की तैनाती भी सुर्खियों में रही। अपनी जवान बेटी के साथ फरियाद लेकर थाने पहुंची महिला को इंस्पेक्टर भीष्मपाल ने दोनों को अपने पास कुर्सी पर बैठाया। इंस्पेक्टर ने खुलेआम महिला से अश्लीलता शुरू कर दी और महिला को भी साथ देने को कहा।

महिला के साथ गई उसकी बेटी ने इंस्पेक्टर के कृत्य का वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होते ही आरोपी थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया। महिला की तहरीर पर इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर के फरार होने पर इनाम रखा गया। गिरफ्तार आरोपी इंस्पेक्टर को जेल भेजा गया है। अभी वह जमानत पर बाहर है।ऐ

SP संकल्प शर्मा ने बताया, सब इंस्पेक्टर बदरुद्दीन खान का महिला के साथ बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है। मामले की जांच कराई गई। प्रथम दृष्ट्या इस जांच में सब इंस्पेक्टर बदरुद्दीन दोषी पाए गए। फिलहाल उनको निलंबित कर दिया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़