Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

सरकार हर्बल किलीनिक का हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष रंजीत आजाद ने किया उद्घाटन

52 पाठकों ने अब तक पढा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

बलरामपुर(उतरौला) । तहसील विकास खंड उतरौला के पेहर बाजार में हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष रंजीत आजाद ने सरकार हर्बल किलीनिक का फीता काटकर उद्घाटन किया। हिन्दू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष रंजीत आजाद ने कहा कि इस भाग दौड़ के ज़िन्दगी में खान पान का बहुत बड़ा योगदान रहता है।

अंग्रेज़ी दवा खाने से आए दिन साइड इफेक्ट्स का खतरा बढ़ रहा जिससे आए दिन लोग बिमार हो रहें। अच्छी सेहत मंद के लिए आयुर्वेदिक दवाएं ही सबसे बेहतर विकल्प है।

डाक्टर मोईब सिद्दीकी ने कहा कि .who द्वारा प्रमाणित IMC के बैनर तले बने ये आयुर्वेदिक दवाएं,100 पर्सेंट गारंटी का फायदा देता है इन्सान के शरीर में भारी मात्रा यूरिया पाया जाता हैं। जिससे आए दिन लोग बिमारी के गिरफ्त में तेजी से आ रहे हैं। मोटी रकम खर्च करके भी अस्पतालों में लम्बी लाईन लगानी पड़ती है।

डाक्टर मोईब सिद्दीकी ने कहा कि हमारे यहां खुन जांच पेशाब जांच पूरे शरीर का जांच बहुत ही कम पैसों में किया जाता हैं।

पेहर क्षेत्र के एक मरीज राजकुमार सिंह ने बताया कि शुगर का मरीज हूं। बहुत दिन से अंग्रेजी दवाइयों के माध्यम से इलाज करा रहा था बहुत सारे जगहों पर इलाज कराया लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। तब मेरे एक जानने वाले ने IMC के दवाइयों के बारे में जानकारी दी। तब मैं डाक्टर साहब से मिला इन्होंने मुझे जल्द फायदा होने का भरोसा दिलाया। आज मुझे लगभग 15 दिन दवा खाते हो गये बहुत आराम हैं आज लग रहा है कि जल्द स्वास्थ्य हो जाउंगा।

इस अवसर पर रंजीत आजाद राजकुमार सिंह राम किशन तुलसी राम निषाद मोहम्मद सईद कादरी जिला मंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा  ‌हिदायतुल्लाह अहमदी आस मोहम्मद ‌ दीन मोहम्मद मोईब सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़