मुरारी पासवान की रिपोर्ट
कांडी : प्रखंड के उतरी क्षेत्र से निर्वाचित जिला परिषद् सद्स्य सुषमा कुमारी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मिली सफलता को लेकर आशिर्वाद सह धन्यवाद यात्रा की शुरुवात प्रखंड के सभी पंचायत स्तर पर करते हुए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
सुषमा कुमारी ने सरकार की सभी योजनाओं का सही और अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे इस लक्ष्य से काम करने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि शुरूआत के दौर में सबसे पहले प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली केंद्र में कार्ड धारकों को सरकार के मापदंड के अनुसार राशन उपलब्ध कराया जाए इसको लेकर एक कमेटी के माध्यम से जन वितरण प्रणाली केंद्र में सही मात्रा में राशन वितरण कराने का काम किया जायेगा।
वहीं युवा समाजसेवी दिनेश कुमार ने समस्त मतदाताओं का आभार व्यक्त किया एवं कहा की मेरा पहला काम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांडी में डॉक्टर उपलब्ध कराना, हर पंचायत में एंबुलेंस की व्यवस्था कराना,हर पंचायत में लड़कियों के लिए सिलाई सेंटर खोलना,स्कूलों में सुचारू रूप से बच्चों की पढ़ाई, एवं स्थानीय लोगों को स्थानीय स्तर पर रोज़गार मिले इसको लेकर दारीदह गांव में पाइप लाइन में काम मे क्षेत्र के अधिक अधिक लोगों को काम दिलाना,किसानों को उचित मूल्य पर खाद व बीज मुहैया करना,नीलगाय से किसानों के फसल की बर्बादी को रोकने के लिए रोडमैप तैयार करना तथा
जरुरतमंदों को वृद्धा,विधवा व दिव्यांग पेंशन दिलाना होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही आने वाले दिनों में सभी पंचायत स्तर पर सभी विभागों के साथ मिलकर जनता दरबार लगाने का काम किया जाएगा ताकि योजनाओं का लाभ के साथ-साथ समस्याओं को पंचायत स्तर पर दूर करवाने का काम किया जा सके।
आशिर्वाद यात्रा में शशि कुमार,दिलीप कुमार, बिट्टू कुमार, गौरव कुमार, दीपक रवि,मनोज कुमार,मुकेश प्रजापति,राहुल प्रजापति,विकास प्रजापति, लक्ष्मण गुप्ता, धनंजय कुमार, मनीष कुमार साहित हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."