Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

बिजली की करंट ने ली 60वर्षीय वृद्ध की जान ; आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया सड़क जाम

35 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला गांव में गुरुवार की सुबह 60 वर्षीय सोमारु रजवार की मौत बिजली के करंट से हो गयी। गुस्साए स्थानीय लोगों ने मुआवजा के लिए कांडी-गढ़वा मुख्य सड़क को लमारी गांव में जाम कर दिया, जिसे कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने समझा बुझाकर समाप्त कराया। ग्रामीणों ने 10:30 बजे पत्थर लगाकर अवरुद्ध खड़ा कर सड़क को जाम कर दिए, जिसे आधा घंटा बाद पुलिस ने समझा बुझा कर सड़क जाम समाप्त करा दी।

ज्ञात हो कि सोमारु रजवार की मौत 11 हजार के बिजली करेंट लगने से हो गयी थी। 11 हजार का बिजली का तार गांव के बीच से गुजरा है, जिससे लगातार खतरा होने का अंदेशा बना रहता है। नियम के अनुसार 11 हजार का बिजली करेंट रिहायशी इलाके से बाहर होना चाहिए। समाचार लिखे जाने तकबिजली विभाग का कोई भी पदाधिकारी या कर्मचारी घटना स्थल पर नही पहुंचा था, जिस कारण लमारी फीडर में बिजली की सप्लाई बाधित था। बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने व उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर लमारी कला गांव के बीचोंबीच कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क को जाम कर दिया था।

कांडी थाना प्रभारी के साथ मौके पर एसआई स्वामी रंजन ओझा, कांडी उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश राम भी उपस्थित थे। पुलिस की टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़