Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शराबी शिक्षक की ऐसी करतूत देखकर लोग-बाग़ हो रहे शर्मसार, देखिए वीडियो ?

36 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश चौधरी की रिपोर्ट

हरदोई । एक शिक्षक ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। कार बीच सड़क पर खड़ी कर ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर धौंस जमाई। पुलिस जांच के लिए मेडिकल कालेज लेकर पहुंची तो वहां रजिस्टर से रिपोर्ट फाड़कर खा गया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटना कोतवाली शहर इलाके के नुमाइश चौराहे की है। दरअसल सीतापुर जिले के ब्रह्मपुरी कॉलोनी के रहने वाले दीपक शुक्ला पुत्र कमलेश शुक्ला रीजेंसी पब्लिक स्कूल में शिक्षक हैं। दीपक गुरुवार को कार से अपने बेटे के साथ किसी कार्यक्रम में फर्रुखाबाद गए थे। वहा से वहां लौट रहे थे। इस बीच सड़क पर कार खड़ी कर ठेके पर जाकर जमकर शराब पी। इसके बाद नशा चढ़ा तो राहगीरों से उलझने लगे। दुकानों में काम करने वाले कर्मियों को हड़काने लगे।

 

ट्रैफिक पुलिसकर्मी से कहा-चालान क्या होता है, मैं बताऊंगा

शोर सुनकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी पहुंच गया। इस पर शिक्षक उसे हड़काने लगा। कहा कि गाड़ी रोड पर खड़ी है, अतिक्रमण क्यों नहीं हटवा रहे यहां के डीएम। मैं बताऊंगा चालान क्या होता है। इस दौरान वह स्थानीय नागरिक से भी उलझ गया। इसके बाद अंग्रेजी में बोलने लगा। कहा कि Who Said That I’m Drunken, can you prove it right now (किसने कहा कि मैं नशे में हूं, क्या आप इसे अभी साबित कर सकते हैं)

मेडिकल कालेज में हंगामा-कहा-दम है तो सामने से वीडियो बनाओ

ट्रैफिक पुलिसकर्मी और मौके पर मौजूद लोगों ने शिक्षक को पकड़कर थाना कोतवाली शहर पहुंचाया। यहां से शिक्षक को डॉक्टरी परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मेडिकल कॉलेज में भी उसने हंगामा किया। पुलिसकर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों को गाली दी। इतना ही नहीं डॉक्टरी परीक्षण की रिपोर्ट फाड़कर खा गया, जो बचा उसे फाड़कर फेंक दिया। इस दौरान उसकी वीडियो बनाई जाने लगी तो उसने कहा कि हिम्मत है तो सामने से वीडियो बनाओ।

मुकदमे का नाम सुन ठंडे पड़े तेवर, कहा-प्लीज लेट मी गो

मेडिकल कालेज के चिकित्सक ने उसे सरकारी कार्य में बाधा डालने पर मुकदमा लिखाने के बात कही तो शिक्षक के तेवर कुछ नरम पड़े। उसने कहा Please Let Me Go and Resolve the Matter (कृपया मुझे जाने दें और मामले का समाधान करें)।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़