मुरारी पासवान की रिपोर्ट
गढ़वा। प्रेमी ने प्रेमिका से कोर्ट मैरिज शादी की और अब रखने से इंकार कर रहा है । मामला भवनाथपुर थाना के चपरी गांव की है विजय साह के लड़का दीपक साह ने बंशीधर थाना निवासी जंगीपुर गांव के दिलीप सेठ की लड़की से कोर्ट मैरिज शादी की । रीना सोनी ने बताया हम लोग करीब डेढ़ वर्ष से लिव इन रिलेशन में रहे।
प्रेमी ने प्रेमिका को 25 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश ले गया और 15 फरवरी को नालागढ़ कोर्ट में लव मैरिज शादी की और प्रेमिका को बिना कुछ बताए 18 फरवरी को निकल गए।
हिमाचल प्रदेश में दोनो प्रेमी प्रेमिका अलग–अलग कम्पनी में काम कर रहे थे। जब प्रेमिका को पता चला की प्रेमी हमे छोड़ कर भाग गए है तो प्रेमिका भी हिमाचल प्रदेश से जंगीपुर चली आई। जब प्रेमिका घर आई तो दीपक से संपर्क करने की बहुत प्रयास की फिर भी संपर्क नही हो पाया। इस बीच दीपक कुमार ने दो चार लोग को रीना के घर भेजा संशोधन करने के लिए, जब इस बात की खबर प्रेमिका को लगी तो अपनी मां के साथ चपरी गांव पहुंची जहां प्रेमिका के ससुराल के लोगो ने बताया की घर में कोई नहीं है जबकि ससुराल वाले दरवाजा अंदर से बंद कर सभी लोग घर में थे।
हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
प्रेमिका प्रेमी के घर हाई वोल्टेज ड्रामा की। प्रेमिका बोल रही है कि अगर प्रेमी अगर तैयार नहीं हुआ रखने को कोर्ट पकड़ेंगे और कोर्ट इसका निर्णय करेगी ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."