दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम समेत पैदल मार्ग व पड़ाव स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को 10 क्विंटल कूड़ा एकत्रित कर निस्तारण के लिए भेजा गया। बता दें कि रविवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में केदारनाथ में कूड़े के ढेर पर चिंता जताई थी।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सुलभ संस्था, जिला पंचायत एवं नगर पंचायत केदारनाथ को विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए थे, ताकि केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग साफ एवं स्वच्छ रहे और पर्यावरण को भी नुकसान न हो।
20 कार्मिकों की टीम ने चलाया विशेष सफाई अभियान
नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ संस्था के तत्वावधान में 20 कार्मिकों की टीम ने विशेष सफाई अभियान चलाया। जिसमें केदारनाथ धाम में सरस्वती नदी एवं मंदाकिनी नदी में 10 क्विंटल कूड़ा एकत्रित किया गया। जिसका उचित निस्तारण की कार्रवाई की जा रही है।
कूड़े का उचित निस्तारण न करने पर सात लोगों का चालान
कूड़े का उचित निस्तारण न करने और बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था न करने पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें सात लोगों के चालान किए गए हैं। तीन व्यापारियों के पांच-पांच हजार के चालान किए गए हैं।
भारी मात्रा में कूड़ा फैले होने पर हुई चालान की कार्रवाई
जिसमें एक होटल व्यवसायी के किचन की गंदगी खुले में बह रही थी। दूसरे होटल व्यवसायी के होटल की सीवर लाइन लीकेज होने पर तथा तीसरे होटल व्यवसायी का कूड़ा भारी मात्रा में फैले होने पर चालान की कार्रवाई की गई। दो दुकानदारों की ओर से कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा था, जिनसे 17,500 की धनराशि अर्थदंड के रूप में वसूली गई।
घोड़ा पड़ाव में चलाया विशेष स्वच्छता अभियान
सुलभ संस्था ने घोड़ा पड़ाव में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। जिला पंचायत ने यात्रा मार्ग में भीरी, चंद्रापुरी, नारायणकोटि, गुप्तकाशी, शेरसी, फाटा, सोनप्रयाग में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया।
पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम में कूड़े पर जताई थी चिंता
मन की बात में पीएम नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का जिक्र करते हुए धामों में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की थी। पीएम ने कहा कि तीर्थयात्री यात्रा की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर साझा कर रहे हैं। इन सबके बीच ऐसी तस्वीरें भी देखने को मिल रही हैं, जिनमें धामों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."