Explore

Search
Close this search box.

Search

8 February 2025 4:01 am

लेटेस्ट न्यूज़

बहुजन समाज के कोहेनूर महेन्द्र कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया

41 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जोधपुर। केफे कला स्वास्ती, होटल जनपथ, इंदिरा गांधी नेशनल आर्ट सेंटर ,जनपथ रोड, नई दिल्ली पर बहुजन समाज के कोहेनूर माननीय महेन्द्र कुमारजी, क्षेत्रीय प्रबंधक, पटना, का सेवानिवृत्त समारोह एंव माननीय प्रवीण कुमारजी, सी.ओ.ओ.(कार्ड) का अभिनंदन समारोह का शानदार आयोजन सम्पन हुआ। जिसमें श्री रामेश्वरजी, अखिल भारतीय उपाध्यक्ष, श्री अशोक कुमारजी, चीफ इंजीनियर, नई दिल्ली, श्री अशोकजी ठाकुर ,वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, दिल्ली प्रथम, श्री होंशियार सिंहजी, क्षेत्रीय सचिव, श्री आर.एल.मीणाजी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, मंचासीन विशिष्ट अतिथी थे । श्रीमति एंव श्री महेन्द्र कुमारजी, क्षेत्रीय प्रबंधक का गर्मजोशी से स्वागत सत्कार करते हुए साफा सम्मान, स्मृति चिन्ह, शाॅल भेंट कर फुल मालाओं से सभी क्षेत्रीय एंव मंडल पदाधिकारीगण द्वारा सम्मान किया गया । श्रीमति एंव श्री प्रवीण कुमारजी, सीओओ (कार्ड) का भी साफा सम्मान, शाॅल, एंव माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया । सभी मंचासीन अतिथिगणों ने सपरिवार शिरकत कर समारोह की शोभा बढ़ाई। इस मुबारक मौके पर श्री रामेश्वरजी, अखिल भारतीय उपाध्यक्ष, श्री अशोक कुमारजी, चीफ इंजीनियर, श्री अशोकजी ठाकुर, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, दिल्ली प्रथम का भी साफा सम्मान, शाॅल एंव माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया ।

श्री महेन्द्र कुमारजी, क्षेत्रीय प्रबंधक, द्वारा शानदार अभिनंदन से भाव विभोर हो अपने सेवा यात्रा के प्रसंग और अनुभव साझा किये । श्री प्रवीण कुमारजी, सीओओ (कार्ड) ने अपने उदगार रखे ।

रामेश्वरजी, अखिल भारतीय उपाध्यक्ष, अशोक कुमारजी, चीफ इंजीनियर, अशोकजी ठाकुर, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, दिल्ली प्रथम, होंशियार सिंहजी, क्षेत्रीय सचिव, आर.एल. मीणाजी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, रविन्द्रजी, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष, महेन्द्र नागोरी, जे.के.मेहरा, मदनलाल नवल, ललिता मीणा, महेन्द्र कृपाल, रामफूल मीणाजी, गजेंद्र कुमार, मंजुलता अटकान, विनोद कुमार, एस.सी.पातरे, खेमचंद सहित प्रबुदजनों ने अपना उदबोधन देते हुए गरिमामय उपस्थिति दी । इस अवसर पर भोजन की व्यवस्था की गई।

रविन्द्र, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष एंव खेमचंद द्वारा खुबसूरत गीत गाकर समा बांध दिया । समारोह में आये सभी मेहमानों का आभार व्यक्त कर सफल संचालन श्री होंशियार सिंह, क्षेत्रीय सचिव द्वारा किया गया ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़