संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- वन प्रभाग चित्रकूट के व्याप्त भ्रष्टाचार व फर्जीवाड़े को लेकर शिकायत कर्ताओं ने की थी शिकायत ।
मुख्य वन संरक्षक बुन्देलखण्ड जोन उ.प्र. झांसी व मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव पश्चिमी क्षेत्र उ.प्र. कानपुर द्वारा टीम गठित कर कराई गई थी जांच ।जांच में शिकायत कर्ताओं को न बुलाकर की गई थी घोर लापरवाही ।
शिकायत कर्ताओं ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष को पत्र लिखकर पुनः जांच कराए जाने की की थी मांग ।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष ने पुनः जांच कमेटी गठित कर चित्रकूट वन प्रभाग की पुनः जांच करने के दिए आदेश । जांच कमेटी में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक संभालेंगे जांच कमेटी की कमान।
02 जून 2022 को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक का चित्रकूट होगा आगमन,वन प्रभाग चित्रकूट में कराए गए कार्यों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण l
अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के आने से पहले कराए गए बोना नाली व गड्ढे खोदाई का कार्य, आनन फानन में मजदूरों के बजाय ट्रैक्टर से कराई जा रही है गड्ढे खोदाई l
वन प्रभाग चित्रकूट के कर्वी रेंज के बहिलपुरवा बीट में जांच कमेटी आने से पहले कराए जा रहे कार्य l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."