Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 12:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“गुरु” बने “किरानी” ; जेल में नवजोत सिंह सिद्धू बतौर क्लर्क करेंगे काम, मिलेगा 30-90 रुपए की दिहाड़ी

12 पाठकों ने अब तक पढा

विकास कुमार की रिपोर्ट

पटियाला : पंजाब की पटियाला सेंट्रल जेल में बंद पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू बतौर क्लर्क के रूप में काम करेंगे।

जानकारी के अनुसार कैदी नंबर 241383 नवजोत सिंह सिद्धू को बैरक नंबर 7 में रखा गया है। उन्हें क्लर्क का काम दिया गया है। हालांकि सुरक्षा कारणों के चलते सिद्धू अपनी सेल से काम करेंगे। फाइलें उनके बैरक में भेजी जाएंगी। पहले तीन महीने उन्हें बिना वेतन के प्रशिक्षित किया जाएग और बाद में प्रतिदिन 30-90 रुपये का भुगतान किया जाएगा। ये पैसे सीधे उनके खाते में भेजे जाएंगे। जेल में बंद कैदी दिन में आठ घंटे काम कर सकते हैं।

जेल अधिकारियों ने कहा कि 58 वर्षीय सिद्धू को सिखाया जाएगा कि अदालत के लंबे फैसलों को कैसे संक्षिप्त किया जाए और जेल रिकॉर्ड कैसे संकलित किया जाए।

सिद्धू को ‘रोड रेज’ मामले में एक साल की सजा सुनाई गई है। जिसके बाद उन्हें पटियाला सेंट्रल जेल में बंद कर दिया गया। पहले दिन उन्होंने जेल में खाना नहीं खाया था। वहीं तबीयत सही नहीं होने के कारण सिद्धू को मेडिकल जांच के लिए पटियाला के राजिंद्र अस्पताल ले जाया गया था।

सिद्धू के वकील के अनुसार वकील के वे गेहूं, चीनी, मैदा और कुछ अन्य खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं कर सकते। वे जामुन, पपीता, अमरूद, डबल टोंड दूध और खाद्य पदार्थ ले सकते हैं। जिनमें फाइबर और कार्बोहाइड्रेट नहीं होते हैं। ऐसे में जेल का खाना वो नहीं खा सकते हैं। वहीं अदालत ने डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा सुझाए गए सात-भोजन आहार चार्ट को मंजूरी दे है। ये खाना अब उन्हें जेल में दिया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़