Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:55 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राष्ट्रीय प्रोग्राम पोषण पाठशाला का आयोजन प्राइमरी पाठशाला दामोदरपुर एवं गड़वार ब्लॉक में संपन्न

35 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट

बलिया। सरकार की मंशा के अनुरूप बलिया जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर संपूर्ण बलिया जिले में पोषण पाठशाला का आयोजन प्राइमरी पाठशाला के प्रांगण में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों पर एवं प्रांगण से बाहर चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण पाठशाला का हुआ भव्य आयोजन।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा पोषण पाठशाला के इस कार्यक्रम में सभी गर्भवती एवं धात्री लाभार्थियों को वीडियो वेबकास्ट के माध्यम से शीघ्र स्तनपान एवं केवल स्तनपान से संबंधित विषय को दिखाया एवं विद्वत समझाया गया।

दामोदरपुर आंगनबाड़ी केंद्र नंबर दो पर राजकुमारी पांडे द्वारा गर्भवती धात्री स्तनपान कराने वाली महिलाओं को स्तनपान से शिशु ही नहीं बल्कि मां को भी फायदा तथा परिवार और पर्यावरण को होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत रूप से समझाया और बताया और दिखाया गया।

इस विषय पर सभी भ्रांतियों को मिटा कर यह समझाया गया की विकास की सभी ग्रंथियां तब बढ़ते हैं जब बच्चा मां के आंचल का दूध पीता है और बच्चों के अपेक्षा बच्चे का आइक्यू लेवल 4 से 6 गुना बढ़ जाता है शिशु को 6 माह की अवधि तक केवल मां का ही दूध पिलाना लाभप्रद होता है।

चवरी शशि कला यादव, झगही रीना तिवारी, सिक्योरिटी पूनम दुबे, त्रिकालपुर गीता सिंह, सविता देवी, आ बगही विमला देवी उर्मिला देवी , आदि ने भी अपने-अपने केंद्रों पर पोषण पाठशाला के कार्यक्रम का आयोजन किया।

दामोदरपुर प्राइमरी पाठशाला प्रांगण के अंदर आंगनबाड़ी केंद्र इस पोषण पाठशाला कार्यक्रम में लाभार्थियों सहित प्रधानाचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय शिक्षामित्र विजय कुमार एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती राजकुमारी पाण्डेय एवं सहायिका पूजा पाण्डेय उपस्थित रहे ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़