दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
औरैया। जिले में एक महिला ने अपनी सास को मारने के लिए हाथ पैर बांध नहर में डालने का प्लान बनाया, जिसे अंजाम देने के लिए उसने अपने भाई व बहनोई को लगाया। दोनों बुजुर्ग महिला को बाइक पर बैठा कर नहर में डालने जा रहे थे कि तभी रास्ते में ग्रामीणों ने उन्हें घेर कर पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल थाने में पुलिस बुजुर्ग महिला समेत दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि कानपुर देहात जिले गांव रायपुर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला सिया देवी के इकलौते बेटे राकेश का विवाह पूजा देवी से हुआ था। शादी के बाद किसी बात को लेकर सास बहू में झगड़ा होता रहता था। इस बार झगड़े में बहू ने अपने भाई और बहनोई को बुला लिया। पूजा देवी के भाई सुखवीर व मिरगावा फफूंद निवासी बहनोई दलेल ने बुजुर्ग महिला के हाथ बांध दिए और मुंह में कपड़ा बांधकर बाइक के बीच में बिठाकर ले जाने लगे। जैसे ही देवरपुर गांव पहुंचे कि ग्रामीणों की नजर बुजुर्ग महिला की तरफ पड़ी तो उन्होंने पीछा करके पकड़ लिया और पुलिस को फोन कर जानकारी दी।
मौके पर पहुची पुलिस ने बुजुर्ग महिला व दोनों लोगो को लेकर थाने आई, जहां पर जांच पड़ताल की। पुलिस ने बुजुर्ग महिला के पुत्र को फोन कर थाने फफूंद बुलाया है। इधर पीड़ित सिया देवी ने बताया कि यह लोग उसे नहर में फेकने की बात कहकर ले जा रहे थे। मुंह मे कपड़ा लगा दिया जिससे वह बोल न पाए। पीड़ित का पुत्र राकेश पूरे मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नही था।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ललिता कुमारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला के हाथ पैर बांध कर दो लोग लेकर जा रहे थे। जिनको ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। कानपुर देहात की मंगलपुर थाना पुलिस को भी सूचित किया है। पीड़ित महिला या उसका पुत्र जो तहरीर देगा उसी अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."