शहनाज़ की रिपोर्ट
बड़वानी। जिला अस्पताल में लगे स्वास्थ्य मेले में शुक्रवार को दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने एक बालिका पहुंची, उसकी आयु तो 17 है, लेकिन हाइट मात्र डेढ़ फीट की है। जिले के पानसेमन गांव की सोनाली कांतिलाल न ठीक से खड़ी रह पाती है और न बोल पाती है। चेकअप बाद उसका दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाया गया।
सोनाली को अब पेंशन के रूप में प्रतिमाह एक हजार रुपए दिए जाएंगे। इस दौरान जब परिजन से कहा कि इसका नाम गिनीज बुक में दर्ज क्यों नहीं करवाते, इस पर वे कुछ नहीं बोले। नागपुर की ज्योति आमगे का नाम गिनीज बुक में दुनिया की सबसे छोटी लड़की के रिकॉर्ड के रूप में दर्ज है। उसकी ऊंचाई मात्र दो फीट है।
अभी तक ऐसा मामला सामने नहीं आया था। यदि हमारे यहां सबसे छोटे कद की लड़की है तो उसका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का प्रयास किया जाएगा। इस मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करेंगे।’ – अजय गुप्ता, सहायक महिला व बाल विकास विभाग अधिकारी, बड़वानी
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."