Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

संत शिरोमणि दुर्बलनाथ को राष्ट्रीय संत घोषित किए जाने पर खटीक समाज ने जताया आभार

13 पाठकों ने अब तक पढा

राजेंद्र कुमार की रिपोर्ट

करनाल । खटीक समाज के आदर्श संत शिरोमणि 1008 दुर्बलनाथ को भारत सरकार के द्वारा संतो और महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि बनाने वाली भारत सरकार की सूची में शामिल किए जाने पर खटीक समाज में खुशी की लहर है।

उक्त जानकारी देते हुए डॉक्टर सुमित धारीवाल ने कहा कि यह खटीक समाज के लिए बहुत ही गौरव की बात है तथा सरकार द्वारा लिया गया निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं खटीक समाज से संबंध रखने वाले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र खटीक का आभार प्रकट किया गया।

इस मौके पर खटीक समाज करनाल के प्रधान विजय तंसर ने ने डॉ वीरेंद्र खटीक व खटीक समाज से सांसद सांसद भोला सिंह बडगूजर के संघर्ष की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया।

करनाल भाजपा जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ अमित छलेरिया ने खटीक समाज के धर्मगुरु को इतना बड़ा सम्मान देने के लिए पार्टी हाईकमान का आभार प्रकट किया व पहले की तरह आने वाले समय में भी पार्टी का बढ़-चढ़कर साथ देने की बात कही।

बैठक में डॉ सुमित धारीवाल ने भारत सरकार की पद्धति पर हरियाणा में भी किसी शिक्षण संस्थान का नाम संत दुर्बल नाथ जी के नाम रखने की मांग कही ताकि हरियाणा में भी उनको सम्मान मिले।

इस बैठक में मुख्य रूप से प्रधान, विजय तन्सर, डॉ अमित छलेरिया, श्री पाल तन्सर, संजय तंवर, राकेश पंवार, मुकेश छलेरिया, प्रवींन तन्सर, संजय तन्सर, सुशील पंवार, विनोद तितोरिया, कृष्ण पंवार, राज पाल ज़ाक, सतपाल तन्सर, दीपक तन्सर, तारा चंद पंवार, विकास पंवार, संजय तन्सर, चरण सिंह मोघा, नरेश पंवार, रविंद्र मोघा, प्पू पूरी, अरुण तन्सर, संजय बागड़ी, संजय तन्सर, कुणाल तन्सर आदि उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़