Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 7:10 am

लेटेस्ट न्यूज़

निःशुल्क स्मार्टफोन पाते ही खिले बच्चों के चेहरे

10 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

देवरिया। सलेमपुर के टीचर्स कॉलोनी स्थित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत कौशल प्रशिक्षण केंद्र द्वारा निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

सांसद रविन्द्र कुशवाहा और वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक पाण्डेय ने सभी बच्चों को स्मार्टफोन वितरित किया।

सांसद ने कहा कि आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए स्मार्टफोन बहुत जरूरी है।शिक्षा प्रदान करने के तरीके भी समय के साथ आधुनिक होते जा रहे हैं। शिक्षा इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जाने लगी है। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे स्मार्टफोन से वंचित थे। उनके लिए सरकार ने यह सौगात दी है। अब उन्हें आनलाइन पढ़ाई में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान के आधुनिक युग को देखते हुए कौशल विकास पर केंद्र व राज्य, दोनों सरकार का फोकस है।

सांसद ने कहा कि स्मार्टफोन का सदुपयोग करके शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति लाई जा सकती है। उन्होंने छात्रों से स्मार्टफोन का सही प्रयोग करने का संदेश दिया।

वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना डिजिटल शिक्षा के तहत छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाली भविष्य की युवा पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग को आरंभ करने के लिए यह एक अच्छा प्रयास है।

उक्त अवसर पर कन्हैया लाल जायसवाल, संजीव दुबे,‌‌ अजय दुबे वत्स, अंकित वर्मा, अनूप उपाध्याय, मन्नजय मौर्य, इंद्रजित मौर्य, संजीव वर्मा, अनुपम चतुर्वेदी, अजय गौतम, दीपक श्रीवास्तव,अशोक कुशवाहा,राजेश शाह,राजन यादव,चन्दन यादव,कुलदीप कुमार,हेमन्त तिवारी,जयप्रकाश मौर्य आदि मौजूद रहे है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़