चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
बहराइच। नानपारा कोतवाली पुलिस ने महिला सिपाहियों की मदद से पकरिया देवरा गांव में एक महिला तस्कर को चरस के साथ पकड़ा है। उसके पास से चरस बरामद हुई है।
एसएसपी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि नानपारा कोतवाल शमसेर बहादुर सिंह को भनक लगी कि सरहद पार से तस्करी कर मादक पदार्थ की खेप आने वाली है। उन्होंने अफसरों को जानकारी दी। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार, सीओ नानपारा डा. जंग बहादुर यादव के पर्यवेक्षण में दरोगा भुद्दुर वर्मा, सिपाही मधुकर अवस्थी, अजय सिंह, राघवेन्द्र मौर्य, निरुपम दुबे, महिला सिपाही मनोरमा राय, किरन चौधरी को दबिश को भेजा गया। महिला सिपाहियों की मदद से पकरा देवरिया गांव में एक संदिग्ध महिला को पकड़ा गया।
तलाशी में उसके पास से 1.250 किग्रा चरस बरामद की गई। महिला तस्कर की पहचान पकरा देवरा गांव निवासिनी नसीबुन के रूप में हुई। गिरफ्तार महिला तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर गहन पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."