गौरीशंकर बिसेन की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के छतरपुर में सिटी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 19 साल की युवती ने प्यार में धोखा मिलने पर सुसाइड की कोशिश की। उसने हाथ की नस काट ली। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती के मुताबिक उसने और चचेरे भाई ने कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण किया। आरोपी के कहने पर बच्चा भी गिरा दिया। दो साल बाद उसने साथ रखने से मना कर दिया। युवती ने अपने साथ हुए शोषण की आपबीती सुनाई।
धोखेबाजी की कहानी
कुछ साल पहले दादी का देहांत हुआ था। यहां वह बड़ी अम्मी के बेटे से मिली थी। कुछ दिन हम लोग वहीं रहे। फिर उसने मुझे ऑफर दिया था कि क्या तुम मुझसे प्यार करोगी? चूंकि मुझे भी वह पसंद था, तो मैंने भी हां कर दी। फिर दोनों फोन पर बात करने लगे। इस तरह हम नजदीक आ गए। कुछ दिनों बाद उसने प्रपोज किया। उसने मुझसे कहा कि अगर तू नहीं मिली, तो मैं या तो खुद मर जाऊंगा या तेरे बाप-भाई को मार दूंगा। 22 साल का प्रेमी फिलहाल बेरोजगार है। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। हमने कोर्ट मैरिज भी की। कुछ दिनों तक दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहे। अब वह कह रहा है कि तू अपने घर वालों के साथ रह। मैं अपने परिवार के साथ रहूंगा। मैं गर्भवती हो गई थी, तो मैंने उसे बताया। उसने बोला कि बच्चा गिरा दो, तो मैंने बच्चा भी गिरा दिया। बताओ… मैं अब कहां जाऊं, मैं तो ना घर की रही, ना घाट की। मैंने उस पर भरोसा किया। हम 2 साल से एक साथ थे। अब उसने धोखा दिया, इसलिए मैं उसके खिलाफ केस करना चाहती हूं। और उसे सजा दिलवाना चाहती हूं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."