विवेक चौबे, मुरारी पासवान और विनोदानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट
झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए शनिवार की सुबह 7 बजे से वोट डाले जाएंगे। दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग और राज्य पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं।
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी मतदान केंद्रों तक पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं। पहले चरण में लगभग आधे मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आते हैं। लिहाजा ऐसे इलाकों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं। पहले चरण में 14079 बूथों में से 11154 बूथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।
सभी मतदान केंद्रों राज्य के 21 जिलों के 72 प्रखंडों की 1127 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जायेंगे। पहले चरण में 52 लाख 22 हजार 815 मतदाता वोट डाल सकेंगे। इनमें 25 लाख 46 हजार 688 महिला मतदाता हैं। खूंटी, सरायकेला-खरसांवा और जामताड़ा जिले में पहले चरण में चुनाव नहीं हो रहा है।
पहले चरण में 7303 ग्राम पंचायत सदस्य, 1117 ग्राम पंचायत के मुखिया,1256 पंचायत समिति के सदस्य और 143 जिला परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा। पहले चरण के लिए 17 मई को ही मतगणना होगी। 1117 पंचायत, 1256 पंचायत समिति के सदस्यों, 143 जिला परिषद के सदस्य और 7303 ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्यों की किस्मत का फैसला हो जायेगा।
ग्राम पंचायत के 6085 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहले चरण में 14079 ग्राम पंचायत के सदस्य, 1127 ग्राम पंचायत के मुखिया, 1405 पंचायत समिति के सदस्य और 146 जिला परिषद के रिक्त पदों के लिए चुनाव होने थे। किंतु 14079 ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों में से 6085 उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं। नामांकन नहीं भरे जाने के कारण 691 पद रिक्त रह गये। इसलिए ग्राम पंचायत के 7303 पदों के लिए वोट पड़ेंगे।
ग्राम पंचायत के चार मुखिया निर्विरोध निर्वाचित
ग्राम पंचायत के मुखिया के लिए 1127 पदों में से छह पदों के लिए नामांकन दाखिल नहीं हुए। ये पद रिक्त रह गये। मुखिया के लिए चार उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। इसलिए मुखिया के 1117 पदों के लिए चुनाव होंगे।
पंचायत समिति के 140 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
पहले चरण में पंचायत समिति के 1405 पदों के लिए चुनाव होने थे। लेकिन इनमें से 140 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जबकि 9 पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुए और खाली रह गये। लिहाजा अब 1256 पदों के लिए चुनाव होंगे।
किस जिले में कौन प्रखंड- जहां होंगे चुनाव
गढ़वा – चिनिया, रंका. रमकंडा, भंडरिया व बड़गड़
पलामू- मोहम्मदगंज, हैदरनगर, हुसैनाबाद, हरिहरगंज व ऊंटारी रोड
लातेहार-सरयू, लातेहार व चंदवा
चतरा- प्रतापपुर, कुंदा व चतरा
हजारीबाग-चौपारण, बरही, बरकट्ठा, चलकुशा व पदमा
गिरिडीह- जमुआ, गिरिडीह व गांडेय
देवघर- देवघर, मोहनपुर व देवीपुर
गोड्डा- गोड्डा, पोड़ैयाहाट व सुंदरपहाड़ी
साहिबगंज- पतना व बरहरवा
पाकुड़- पाकुड़
दुमका- रामगढ़, गोपीकांदर, काठीकुंड व शिकारीपाड़ा
धनबाद- तोपचांची, टुंडी व पूर्वी टुंडी
बोकारो- गोमिया व पेटरवार
रामगढ़- दुलमी, चितरपुर व गोला
लोहरदगा- पेशरार व किस्को
गुमला- रायडीह, सिसई व भरनो
रांची- बुंडू, राहे, सोनाहातु व तमाड़
सिमडेगा-कुरडेग, केरसई, बोलबा व पाकरटांड़
पश्चिमी सिंहभूम- बंदगांव, चक्रधरपुर, सोनुआ व गोइलकेरा
सरायकेला-खरसांवा-ईचागढ़, कुकड़ू, नीमडीह व चांडिल
पूर्वी सिंहभूम- घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया व गुड़ाबंदा
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."