विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा/औरंगाबाद। अग्नि समालय दाउदनगर औरंगाबाद की ओर से जन जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को हसपुरा दक्ष पब्लिक स्कूल में आग से बचाव हेतु छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान आग से बचाव के लिए उपाय बताए गए।
दाउदनगर अग्निशमन पदाधिकारी विवेक कुमार यादव ने एक घरेलु सिलेंडर को लीकेज कर उसमें आग लगाया एवं उस आग को बुझाने के लिए अग्निशमन उपकरण के साथ-साथ आग बुझाने के लिए घरेलू उपाय भी बताया। उन्होंने कहा कि गर्मी की वजह से अगलगी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। ऐसी स्थिति में आग लगने से कैसे बचा जाए और आग लग जाने की स्थिति में इससे कैसे निपटा जाए, यह जानना सबके लिए जरूरी है। उन्होंने विस्तार से शिक्षकों व छात्रों को बताया और अन्य लोगों से यह जानकारी साझा करने की बात कही।
अध्यक्षता करते हुए स्कूल डायरेक्टर सत्यदेव राय और प्रबंधक अभिषेक सिंह ने कहा कि हम सभी सतर्क एवं जागरूक रहकर इन घटनाओं में कमी ला सकते हैं। अग्निशमन पदाधिकारी ने स्कूली छात्र-छात्राओं को विपरीत परिस्थिति में आग से बचाव का एक पंपलेट वितरण कर संकल्प दिलाया। अग्निशमन कर्मी रवि कुमार, चालक रुपेश कुमार, शिक्षक मनोज कुमार आदि थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."