Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:02 am

लेटेस्ट न्यूज़

रात को वैवाहिक समारोह से घर लौटे युवक को सुबह परिजनों ने अपने कमरे में इस हाल में देखा तो सबके उड़ गए होश

41 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रयागराज,  वह बुधवार की रात में वैवाहिक समारोह में शामिल होकर घर लौटा था। सुबह जब देर तक नहीं उठा तो परिवार वाले उसके कमरे में गए। वहां का नजारा देख अवाक रह गए। बेड पर व मृत पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल के बाद परिवार वालों से पूछताछ कर मौत की वजह तलाश रही है। पुलिस ने शव पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल अभी ऐसा कोई संदिग्‍ध क्‍लू हाथ नहीं लगा है।

प्रयागराज जिले के गंगापार में करीब 40 किमी की दूरी पर फूलपुर इलाका है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सोइराई गांव के कोटेदार श्यामलाल भारतीय का 36 वर्षीय पुत्र किशन कुमार भारती बुधवार को राजेंद्र कुमार दुबे की लड़की की शादी में उग्रसेनपुर स्थित एक गेस्ट हाउस गया था। वहां से वह देर रात में वापस घर पहुंचा और अपने कमरे में सो गया। सुबह स्वजन उसे उठाने गए तो वह मृत अवस्‍था में पड़ा था। यह देख उनके होश उड़ गए।

रोने चीखने की आवाज पर आसपास के लोग पहुंचे फिर फूलपुर पुलिस को सूचित किया गया। कुछ ही देर में पहुंची पुलिस ने कमरे की जांच-पड़ताल करने के बाद शव अंत्‍य परीक्षण को भेजा। पुलिस का कहना है कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट एवं तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। किशन की चार वर्षीय पुत्री अनुष्का है। जानकारी होने पर हडिया थाना क्षेत्र के धनकेसरा गांव से पहुंची पत्नी खुशबू एवं माता चमेला देवी सहित स्वजन बिलखते रहे हैं। उधर पुलिस मौत की वजह तलाश रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़