Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

हत्या के आरोप में जेलबंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर की अवैध सम्पत्ति पर चलेगा बाबा का बुलडोजर ?

43 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

बलरामपुर। जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या के आरोप में बेटी और दामाद के साथ जेल में जहीर की अवैध संपत्ति पर बाबा के बुलडोजर चलने की अटकलें तेज हो गई है। 

पूर्व सांसद के तुलसीपुर नगर से सटे गांव शीतलापुर में स्थित आवास पर पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने पहुंच कर पैमाइश शुरू कर दी। पूर्व सांसद के आवास पर एक प्लाटून पीएसी व चार थानों की पुलिस के पहुंचने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। पुलिस उपाधीक्षक कुंवर प्रभात सिंह व एसडीएम मंगलेश दूबे की अगुवाई में टीम ने आवास के सभी कमरों की वीडियोग्राफी कराई। अंदर रखे सामानों की सूची बनाई। आवासीय परिसर की नपाई भी की गई। करीब पांच एकड़ क्षेत्रफल में आवासीय परिसर है।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पूर्व सांसद रिजवान जहीर की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14-(1)के तहत की गई है। पूर्व सांसद का नाम प्रदेश के गैंगस्टर आरोपितों की टाप टेन की सूची में है। बताया कि यहीं के महमूद ने पूर्व सांसद पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत भी की है। उसकी भी जांच की जा रही है। पहले चरण में उनकी पत्नी सैयदा हुमा फातिमा के नाम से अवैध रूप से अर्जित संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

इसके बाद जमीन चिन्हित कर उसकी पड़ताल की जाएगी। अगर अवैध कब्जा मिला तो बुलडोजर भी चलाया जाएगा। आवास सील कर दिया गया है। इसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 49 लाख 45 हजार 679 रुपये है। पूर्व सांसद के छोटे भाई सलमान जहीर ने बताया कि उन लोगों को कुर्की करने की कोई सूचना नहीं दी गई। वह अपने आवास पर था। अचानक पता चला। यह कार्रवाई राजनीतिक द्वेष में की गई है।

नगर में कराया डुग्गी मुनादी : पूर्व सांसद रिजवान जहीर के आवास पर पुलिस और राजस्व टीम के पहुंचने के साथ ही तुलसीपुर नगर में डुग्गी मुनादी शुरू करा दी गई। इसमें लोगों को जिलाधिकारी श्रुति के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई करने की सूचना दी गई। साथ ही यह भी संदेश दिया गया कि अगर कोई अराजकता फैलाता मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या के आरोप में वह करीब चार माह से जेल में हैं। पूर्व सांसद के साथ बेटी जेबा रिजवान व दामाद रमीजनेमत व तीन अन्य भी जेल में बंद हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़