संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 चौथे चरण के लिए गुरुवार को जिले के कांडी प्रखण्ड में सभी पंचायतों के मुखिया व वार्ड सदस्य को प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया।
मुखिया पद के 119 अभ्यर्थियों को निर्वाची पदाधिकारी नीलेश कुमार मुर्मू ने प्रतीक चिन्ह आवंटित किया। हरिहरपुर पंचायत के मुखिया अभ्यर्थी अनुज कुमार सिंह को सेब, आलोक कुमार सिंह को गुब्बारा, उमश कुमार गुप्ता को बल्लेबाज, धनंजय कुमार सिंह को बेल्ट, रामकृष्णा राम को दूरबीन, रंजू देवी को आदमी व पाल युक्त नौका, शशिशेखर साह को ब्रेड टोस्टर, सूर्यदेव सिंह को ब्रुश, संजीत कुमार सिंह को कैलकुलेटर और संतोष कुमार सिंह को शिमला मिर्च प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है।
डूमरसोता पंचायत के आलोक मेहता को सेब, उमेश चंद सिंह को गुब्बारा, कृष्णा चौधरी को बल्लेबाज, गोरख प्रसाद मेहता को बेल्ट, निर्मल विश्वकर्मा को दूरबीन, प्रयाग कुमार मेहता को आदमी व पाल युक्त नौका, मीना देवी को ब्रेड टोस्टर, राजेश्वर विश्वकर्मा को ब्रुश, रमाकांत मेहता को कैलकुलेटर, राहुल कुमार मेहता को शिमला मिर्च, लालू चौधरी को फूलगोभी, शशांक शेखर को चक्की और सुशील कुमार मिश्रा को शतरंज बोर्ड मिला है।
कांडी पंचायत के दामोदर प्रसाद मेहता को सेब, नुरुल मियां को गुब्बारा, रामलखन प्रसाद को बल्लेबाज, विजय राम को बेल्ट, विनोद प्रसाद को दूरबीन, शिवकुमार सिंह को आदमी व पाल युक्त नौका तथा सुरेंद्र विश्वकर्मा को ब्रेड टोस्टर चुनाव चिन्ह मिला है।
पतरिया पंचायत के उर्मिला देवी को सेब, कवलपती देवी को गुब्बारा, कौशल्या देवी को बल्लेबाज, गीता देवी को बेल्ट, पुष्पा देवी को दूरबीन, रिंकी देवी को आदमी व पाल युक्त नौका, सुनिता देवी को ब्रेड टोस्टर तथा सुनीता देवी को ब्रुश चुनाव चिन्ह मिला है।
गाड़ा खुर्द पंचायत के आरती देवी को सेब, नीलम देवी को गुब्बारा, मेतरी देवी को बल्लेबाज, शांति देवी को बेल्ट और सीमा देवी को दूरबीन चुनाव चिन्ह मिला है। सरकोनी पंचायत के मीना देवी को सेब, यदु यादव को गुब्बारा, राजदेव राम को बल्लेबाज और सुबोध कुमार वर्मा को बेल्ट चुनाव चिन्ह मिला है। बलियारी पंचायत के चंदा देवी को सेब, दुर्गावती देवी को गुब्बारा, विन्दा देवी को बल्लेबाज, संध्या देवी को बेल्ट चुनाव चिन्ह मिला है। घटहुआँ कल पंचायत के अनिता देवी को सेब, कौशल्या देवी को गुब्बारा, रौशन तारा को बल्लेबाज और शाहिना बीबी को बेल्ट छाप मिला है। मझिगावां पंचायत के कलावती देवी को सेब, चंदा देवी को गुब्बारा, प्रतिमा देवी को बल्लेबाज, प्रभा देवी को बेल्ट, प्रमिला देवी को दूरबीन, प्रमिला देवी को आदमी व पाल युक्त नौका, बिफनी देवी को ब्रेड टोस्टर, माधुरी देवी को ब्रुश, मंजू देवी को कैलकुलेटर, रंभा देवी को शिमला मिर्च, रीता देवी को फूलगोभी, लीलावती देवी को चक्की, शकुंतला देवी को शतरंज बोर्ड, शांति देवी को कोट, सुषमा देवी को कम्प्यूटर चुनाव चिन्ह मिला है। खरौंधा पंचायत के अरुण राम को सेब, अरुण राम को गुब्बारा, कृपा राम को बल्लेबाज, दशरथ राम को बेल्ट, परिखा राम को दूरबीन, प्रदीप राम को आदमी व पाल युक्त नौका, भगवान राम को ब्रेड टोस्टर, राम नरेश राम को ब्रुश, ललन कुमार को कैलकुलेटर और सबिता देवी को शिमला मिर्च चिन्ह मिला है।
खुटहेरिया पंचायत के अनिता देवी को सेब, आरती कुमारी को गुब्बारा, संपतिया देवी को बल्लेबाज, सीता देवी को बेल्ट और सुषमा देवी को दूरबीन छाप आवंटित हुआ है। लमारी कला पंचायत के पूनम देवी को सेब, प्रतिमा देवी को गुब्बारा, ममता देवी को बल्लेबाज, शशि कुमारी को बेल्ट व संगीता देवी को दूरबीन छाप मिला है। चटनिया पंचायत से उर्मिला देवी को सेब, पूजा कुमारी को गुब्बारा, शिव कुमारी देवी को बल्लेबाज, सबिता देवी को बेल्ट, संगीता देवी को दूरबीन चुनाव चिन्ह मिला है। पतीला पंचायत के अमित कुमार दुबे को सेब, आशिक हुसैन को गुब्बारा, इमताज अंसारी को बल्लेबाज, धीरेन्द्र नाथ द्विवेदी को बेल्ट, मुकेश कुमार को दूरबीन, रश्मि देवी को आदमी व पाल युक्त नौका, रसीद अंसारी को ब्रेड टोस्टर, राणा राजेश सिंह को ब्रुश, विजय कुमार को कैलकुलेटर, सरोज देवी को शिमला मिर्च तथा सुधीर दुबे को फूलगोभी छाप चुनाव चिन्ह मिला है।
रणाडीह पंचायत के अरुण रजक को सेब, उमेश कुमार राम को गुब्बारा, कृष्णा दास को बल्लेबाज, जवाहर राम को बेल्ट, मुकेश कुमार राम को दूरबीन, रविरंजन दास को आदमी व पाल युक्त नौका, ललित बैठा को ब्रेड टोस्टर, विकाश राम को ब्रुश, सुरेंद्र राम को कैलकुलेटर चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। शिवपुर पंचायत के दया लक्ष्मी को सेब, पानपति देवी को गुब्बारा, प्रभा देवी को बल्लेबाज तथा सोनी देवी को बेल्ट छाप चुनाव चिन्ह मिला है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."