संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट। मऊ तहसील के रामनगर विकास खण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में तैनात लेखपाल अरबाज सिद्दीकी की मनमानी खूब देखने को मिल रही है जो तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से गरीब लोगों का शोषण करता हुआ नजर आ रहा है लेखपाल अरबाज सिद्दीकी द्वारा अनुसूचित जाति के गरीब लोगों को निशाना बनाकर उनके झोपड़े व मकान गिरवाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर दबंग व रसूखदार लोगों से मोटी रकम वसूल कर कार्यवाही करने से कतराते हुए नजर आ रहा है l
ब्लाक मुख्यालय के गांव रामनगर में एक अनुसूचित जाति के गरीब व्यक्ति भोला की झोपडी पर सबसे पहले बुलडोजर चलाया गया जिसपर पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए कहा था कि हल्का लेखपाल अरबाज सिद्दीकी द्वारा एक लाख रुपए की मांग की गई थी लेकिन पैसा नहीं देने के कारण तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों को गुमराह कर झोपडी गिरवाने का काम किया था जबकि वही पर अन्य घर व मकान बने है लेकिन उनपर कोई कार्यवाही नहीं की गई थी l
वहीं ग्राम पंचायत लौरी के मजरे हनुमान गंज में अनुसूचित जाति की गरीब विधवा महिला मेघिया पत्नी स्व रामरूप के निर्माणाधीन मकान पर बुलडोजर चलाकर मकान गिरवाया गया था जिसमें नायब तहसीलदार व हल्का लेखपाल मौके पर मौजूद थे यह मकान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पटेल की शिकायत पर श्रेणी 6 की जमीन दिखाकर गिरवाया गया था जबकि इसी जमीन पर अन्य घर भी बने हुए हैं लेकिन किसी पर कार्यवाही नहीं की गई थी l
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पटेल ने चुनावी रंजिश के चलते गरीब विधवा महिला का घर गिरवाने का काम किया गया है l
हल्का लेखपाल अरबाज सिद्दीकी द्वारा ग्राम पंचायत रामनगर में पूर्व प्रधान राज करन के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई है जबकि पूर्व प्रधान राज करन ने ग्राम प्रधान रहते हुए ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान निर्माण करवा लिया था जिसमें शिकायत होने पर तहसीलदार व हल्का लेखपाल द्वारा मौके पर मुआयना भी किया गया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है और न ही पूर्व प्रधान राज करन द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवाया गया है और न ही मकान पर बुलडोजर चलाया गया है l
वहीं सूत्रों के अनुसार पता चला है कि रामनगर के पूर्व प्रधान राज करन द्वारा हल्का लेखपाल अरबाज सिद्दीकी व तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों को मोटी रकम देकर मामले को दबाने का काम किया गया है जिसके कारण पूर्व प्रधान राज करन के अवैध कब्जे वाले मकान पर बुलडोजर चलाने से जिम्मेदार अधिकारी भी डरते हुए नजर आ रहे हैं l
हल्का लेखपाल अरबाज सिद्दीकी की तैनाती ग्राम पंचायतों में एकक्षत्र राज चलता है हल्का लेखपाल अरबाज सिद्दीकी जिसका घर गिराना चाहता है उसका गिरवा देता है व जिस किसी ने मोटी रकम थमा दी उसके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है l
हल्का लेखपाल अरबाज सिद्दीकी के निशाने पर ज्यादातर अनुसूचित जाति के गरीब व्यक्ति होते हैं जिसके द्वारा अनुसूचित जाति के गरीब लोगों को निशाना बनाकर कार्यवाही करने का काम किया जा रहा है व दबंग व रसूखदार लोगों से मोटी रकम वसूल कर मामले को दरकिनार करने का काम किया जा रहा है l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."