Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:12 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रोती बिलखती गरीब विधवा महिला के आशियाने को भी बाबा का बेदर्द बुलडोजर आखिर क्यों नहीं बख्श रहा ? देखिए वीडियो ?

11 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- केंद्रीय मंत्री व अपना दल (एस) प्रमुख माननीया अनुप्रिया पटेल की ससुराल व योगी सरकार 2.0 में कैबिनेट मंत्री माननीय आशीष सिंह पटेल के पैतृक गांव में अनुसूचित जाति की गरीब विधवा महिला के निर्माणाधीन मकान पर चला बुलडोजर l

नायब तहसीलदार व हल्का लेखपाल की मौजूदगी में बुलडोजर चला कर गिराया गया गरीब महिला का निर्माणाधीन मकान l

श्रेणी 6 की जमीन का हवाला देते हुए ढहाया गया निर्माणाधीन मकान l

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की मौजूदगी में बुलडोजर चलता रहा और गरीब विधवा महिला चीखती चिल्लाती रही लेकिन किसी ने नहीं सुनी गुहार l

लगभग दो दशक से ज्यादा के समय से इस मकान पर रहते थे पीड़िता के सास ससुर l

पहाड की भौठी पर और भी बने है कई मकान लेकिन किसी मकान पर नहीं चलाया गया बुलडोजर l

विधवा महिला के पति की लगभग एक वर्ष पहले कोरोना काल में हो चुकी है मृत्यु, बड़ी मुश्किल से कर पा रही बच्चो का भरण पोषण l

सूत्रों के अनुसार पता चला है कि चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने शिकायत कर गिरवाया मकान l

केंद्रीय मंत्री व अपना दल (एस) प्रमुख की जेठानी व कैबिनेट मंत्री की सगी भाभी हैं लौरी में ग्राम प्रधान l

कैबिनेट मंत्री के सगे भाई अरुण सिंह पटेल उर्फ मुन्ना सिंह पटेल हैं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, जिनकी सह पर ढ़हाया गया गरीब विधवा महिला का निर्माणाधीन मकान l

मऊ तहसील के ग्राम पंचायत लौरी के मजरे हनुमान गंज का मामला l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़