राधेश्याम पुरवैया की रिपोर्ट
उज्जैन । दो बालिकाओं ने ग्वालियर में हुई राष्ट्रीय दंड प्रतियोगिता में अपनी चमक बिखेरी है। इन बालिकाओं के नाम हैं श्रद्धाश्री चौधरी और सिया मोरी। दोनों ने ग्वालियर में दो-दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं। दोनों ही बालिकाओं की उम्र 6 साल है और दोनों पहली कक्षा की स्टूडेंट हैं। श्रद्धाश्री चौधरी निर्मला कॉन्वेंट स्कूल में पड़ती हैं और उसके पिता हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। वहीं सिया किददु स्कूल में पढ़ती हैं।
प्रदर्शन देख रह जाएंगे दंग
इनकी खासियत यह है कि लट्ठ प्रदर्शन करते समय आप देखते रह जाएंगे। एक साल में दोनों बालिकाओं ने जिले से लेकर स्टेट और राष्ट्रीय दंड प्रतियोगिता में 26 गोल्ड 15 सिल्वर 6 ब्रांच मेडल जीत लिए हैं। ग्वालियर में हुई राष्ट्रीय दंड प्रतियोगिता में पूरे देश से 550 बच्चे शामिल हुए थे। इसमें से पूरे मध्य प्रदेश से 120 बच्चों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में उज्जैन से कुल 24 बच्चे शामिल हुए थे। इस ओपन स्पर्धा में श्रद्धा और सिया ने 2, 2 गोल्ड के साथ 1-1 सिल्वर मेडल भी हासिल किया।
कोच ने कही यह बात
नेशनल में गोल्ड जीतने वाली उज्जैन की सबसे छोटी बालिका है। रजनी नरवरिया (कोच) ने बताया कि उज्जैन से गए बच्चों ने 26 गोल्ड और 15 सिल्वर जीते हैं। इसमें 6 साल की 2 बालिकाओं श्रद्धाश्री चोधरी और सिया मोरे ने 2 गोल्ड जीते हैं। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था 6 साल से 60 साल के लोगों को लाठियां चलाना सिखाती है। दोनों बालिका सबसे कम उम्र की हैं। उन्होंने बताया कि बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के लिए दंड सिखाया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."