Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 5:41 pm

चार बेटियों की सामूहिक शादी धूमधाम से कराई गई

63 पाठकों ने अब तक पढा

राजेंद्र कुमार की रिपोर्ट

करनाल : समाजिक और मानवता का परिचय देते हुए आज करनाल करण ताल नजदीक श्रद्धानन्द अनाथालय ट्रस्ट रजि. प्रांगण में चार बेटियों की शादी बड़े धूमधाम के साथ सम्पन्न हुई।

इस विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति कमलेश ढांडा महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरियाणा सरकार एवं श्रीमति गीता सिंह पत्नी अरविन्द सिंह चीफ जस्टिस हाई कोर्ट उपस्थित रही। इसके अलावा संजय बठला मुख्यमंत्री प्रतिनिधि, श्रीमती रेणु बाला गुप्ता मेयर करनाल, राजेश अग्गी उप वरिष्ठ मेयर करनाल, भारत भूषण कपूर सदस्य हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड उपस्थित रहे। इसके अलावा बलराज सिंह मैम्बल जुनाईल जस्टीज करनाल, श्रीमति जसबीर कौर सीजेएम करनाल, कुलदीप सिंह तंवर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अलावा विभिन्न आर्यो सभा की संस्थाओं से पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। शहर के हजारों लोगों ने शादी कार्यक्रम में भाग लिया।

इस कार्यक्रम में संस्था के प्रधान ठाकुर विरेन्द्र सिंह, उपप्रधान प्रेम शर्मा, मंत्री राधेश्याम डूडेजा, कोषाध्यक्ष महेश आर्य, आडिटर जोगिन्द्र लाठर, सतेन्द्र मोहन कुमार, मैनेजर शुभ्रमणि आर्य, मेडम अनुराधा, मोनिका, सतीश राणा, मा. राजकुमार, रामकुमार राणा, चरण सिंह, रमेश कुमार स्टौंडी, मा. सुशील कल्याण, मा. सतीश अराईपुरा, महिपाल राणा कैथल ने पहुंच कर बच्चों को आशीर्वाद दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."