Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:21 am

लेटेस्ट न्यूज़

आतंकवाद के विरोध में बिट्टा ने कहा, इसे जड़ से खत्म करने की आवश्यकता है

12 पाठकों ने अब तक पढा

राजेंद्र कुमार की रिपोर्ट

करनाल। भारतीय राष्ट्रवादी मनिंदर सिंह बिट्टा ने आज करनाल गेस्ट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सिख धर्म मानवता का एक ऐतिहासिक धर्म है, जबकि चंद व्यक्ति सिख धर्म को बदनाम करने पर लगे हुए हैं और सिख धर्म का लिबास पहनकर उस को बदनाम कर रहे हैं जबकि सिख धर्म मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। जहां सेवा भाव में स्थित धर्म सबसे आगे देखा जाता है ।

उन्होंने कहा कि यदि समय रहते ही इन लिबास धारियों पर अपना शिकंजा कस लेती तो आज यह नौबत नहीं आती। उन्होंने कहा कि हमारे हजारों सिख महापुरुषों ने अपना बलिदान देकर सिख धर्म की गरिमा को हमेशा बनाए रखा। उन्होंने कहा कि जो लोग सिख धर्म को बदनाम करने पर तुले हैं हमें उसका मुंहतोड़ जवाब देना होगा।

ज्ञात हो कि मनिंदर सिंह बिट्टा अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं तथा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह सरकार में वह मंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते कहा कि आतंकवादियों को लंबे समय तक सुनवाई ना करके बलि्क उन्हें जल्दी ही फांसी पर लटकाया जाना चाहिए। उन्होंने आतंकवादियों के प्रति कहा कि सरकार को तुरंत कोई ठोस निर्णय लेकर आतंकवाद को पूरी तरह से समाप्त करना होगा।

करनाल में पकड़े गए चारों आतंकवादियों के प्रति उन्होंने करनाल पुलिस का धन्यवाद प्रकट किया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि एक अच्छे कुशल प्रशासन के माध्यम पकड़े गए चारों आतंकवादी समय रहते पुलिस ने जो सराहनीय कार्य किया है वह बधाई के पात्र है, अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। मनिंदर सिंह बिट्टा ने यह भी कहा कि आतंकवाद को पूर्णता उखाड़ फेंकना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब आतंकवाद को लेकर अहमदाबाद में आतंकवादियों को फांसी की सजा सुनाई जा सकती है तो पंजाब में यह कानून क्यों नहीं लागू किया जाता?

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़