Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:42 am

लेटेस्ट न्यूज़

शराब की तलब लगी तो ट्रेन रोककर ड्राइवर जा पंहुचा शराब खोजने वहां जहां शराब बंदी लागू है, फिर क्या हुआ पढ़िए इस खबर को

48 पाठकों ने अब तक पढा

राजा कुमार साह की रिपोर्ट

कहने को तो बिहार में शराबबंदी लागू है लेकिन ये सिर्फ आम आदमी के लिए ज्यादा है न कि किसी सरकारी बाबू के लिए। ऐसा हम नहीं ऐसा ये वाकया कह रहा है। हुआ यूं कि एक ट्रेन के चालक (लोको पायलट) को शराब की तलब लगी, लेकिन बिहार में हैं तो शराब पास में तो मिलेगी नहीं तो जनाब रेलगाड़ी से उतरे और सीधे चले गए शराब के लिए मार्केट में। उधर, जनता जनाब की राह देख रही थी और इधर साहब जाम पर जाम छलका रहे थे। 2 मिनट रुकने वाली ट्रेन को जब 1 घंटा हो गया तो लोगों ने स्टेशन पर हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद चालक की खोज शुरू हुई और वो नशे में धुत हंगामा करता मिला। इस वाकये से एक बार फिर साबित हो गया कि बिहार में शराबबंदी तो है लेकिन किसके लिए .. ये अब किसी से छुपा नहीं। जानकारी के मुताबिक मामला समस्तीपुर जिले हसनपुर रेलवे स्टेशन का है।

यहां एक लोको पायलट ने शराब पीने के लिए ट्रेन को देर तक रोके रखी। जिस ट्रेन का आमतौर पर हसनपुर में दो मिनट का ठहराव होता है, सोमवार शाम को वह एक घंटे तक खड़ी रही। यात्रियों के हंगामे के बाद ही रेलवे अधिकारियों को पायलट की हरकत के बारे में पता चला। पैसेंजर ट्रेन नंबर 05278 सोमवार को शाम 4.05 बजे समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से चली और शाम 5.45 बजे हसनपुर पहुंची। ट्रेन का अंतिम गंतव्य सहरसा है, जहां आम तौर पर यह रात 8.30 बजे पहुंचती है।

हसनपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर मनोज कुमार चौधरी ने कहा, “जब यात्री रेलवे स्टेशन पर हंगामा कर रहे थे, हम ड्राइवर के केबिन में गए। को-पायलट करमवीर यादव उर्फ मुन्ना इंजन रूम से गायब था।” उन्होंने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि हसनपुर बाजार में एक व्यक्ति नशे की हालत में हंगामा कर रहा है। जब हम वहां पहुंचे तो हमने उसे गिरफ्तार करवाया। उसकी पहचान हसनपुर स्थित ट्रेन के लोको पायलट करमवीर यादव के रूप में हुई। हमने उसके पास से आधी बोतल शराब भी बरामद की। उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है और वरिष्ठ अधिकारियों को इसके बारे में सूचित किया गया है।”

घटना के बाद समस्तीपुर जोन के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आलोक अग्रवाल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। करमवीर यादव के नशे की हालत में पाए जाने के बाद लोको पायलट वी.सी. राजकुमार जो छुट्टी पर थे और उसी ट्रेन से सहरसा जा रहे थे, उन्होंने ही ट्रेन को आखिरकार शाम 6.45 बजे हसनपुर रेलवे स्टेशन से निकला।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़