टिक्कू आपचे की रिपोर्ट
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई तो की ही थी, साथ ही इसके यूनिक डांस ने लाखों लोगों का अपना फैन बना लिया। खास बात है कि फिल्म के ‘सामी सामी’ सॉन्ग को हिंदी बेल्ट के लोगों ने खूब पसंद किया। करीब हर शादी और पार्टी में डीजे पर सामी सामी सॉन्ग जरूर बजाया गया। इस गाने से जुड़े सैकड़ों जबरदस्त डांस वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुए। अभी एक ऐसा ही यूनिक डांस वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है।
दादी ने 'सामी सामी' सॉन्ग पर किया ऐसा हाहाकारी डांस, जिसने देखा बस देखता रह गया pic.twitter.com/n9N8BFuRY2
— Samachar Darpan (@SamacharDarpan2) May 3, 2022
दादी में समा गई माइकल जैक्सन की आत्मा
वीडियो एक दादीजी के डांस से जुड़ा है. इसमें देख सकते हैं कि शादी-ब्याह का आयोजन है और वो इससे थोड़ा दूर खड़ी हैं। हालांकि जैसे ही उनके कानों में सामी-सामी सॉन्ग सुनाई दिया मानो दादी में माइकल जैक्सन की आत्मा समा गई हो। चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि पुष्पा फिल्म का सॉन्ग सुनते ही दादी मैदाम में कूद गईं और ऐसा हाहाकारी डांस किया कि जिसने भी देखा बस देखता रह गया। इसमें दादीजी ऐसे-ऐसे डांस स्टेप्स कर दिखाती हैं जो बड़े-बड़े की बस की बात नहीं। पूरे वीडियो में दादी का एक-एक डांस स्टेप्स देखने लायक है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."