जावेद अंसारी की रिपोर्ट
लखनऊ, चारबाग रेलवे स्टेशन से रात को दो साल के बच्चे को चुराकर उसे 20 हजार रुपये में गोमतीनगर की एक महिला को बेच दिया गया। माता पिता की शिकायत के बाद जीआरपी ने सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। बच्चा चोरी करने वालों की पहचान करने के बाद सोमवार को गोमतीनगर से बच्ची को सकुशल बरामद किया गया।
चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म आठ व नौ के पास दो साल का बच्चा घुटाल अपने माता पिता के साथ शनिवार रात सो रहा था। इस बीच स्कूटी से कुंडरी रकाबगंज का रहने वाला शानू प्रजापति, मोनिका और 14 वर्ष का एक बाल अपचारी रात 11:30 बजे चारबाग स्टेशन पहुंचे। बाल अपचारी बच्चे घुटाल के पास रेकी करने लगा। उसने दो बार घुटाल को उठाने का प्रयास किया, लेकिन उधर से यात्रियों को गुजरते देख वहीं उसके पास सो गया।
करीब एक घंटे के प्रयास के बाद रात 12:30 बजे घुटाल को लेकर तीनों भाग निकले। नींद खुलने पर माता पिता जीआरपी थाना पहुंचे। यहां इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। उसमें शानू प्रजापति को जीआरपी ने पहचान लिया। वह इसी साल मादक पदार्थों के साथ पकड़ा गया था। जीआरपी शानू प्रजापति तक पहुंच गई। उसकी निशानदेही पर बच्चा चुराने वाली मोनिका को भी गिरफ्तार किया गया।
बाल अपचारी भी जीआरपी की हिरासत में आ गया। पूछताछ में पता चला कि तीनों ने बच्चे को गोमतीनगर से मूल रूप से गोंडा निवासी कल्पना रावत को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद किया। एसपी रेलवे सौमित्र यादव ने बच्चे को सकुशल बरामद करने वाली टीम को 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."