संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- मजदूर दिवस के अवसर पर समाजसेवी भाजपा नेता शानू गुप्ता ने चित्रकूट कर्वी के मजदूरों को सम्मानित किया राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन समाजसेवी शानू गुप्ता ने शंकर बाजार कर्वी में दर्जनों मजदूरों को तपती धूप से बचाव के लिए गमछा देकर उन्हें सम्मानित किया।
समाजसेवी शानू गुप्ता ने कहा कि मजदूर हमारे देश का आधार स्तम्भ है दुनिया में स्वच्छता से लेकर इमारत मानव द्वारा की गई गन्दगी को साफ करना किसानों की फ़सल की कटाई तथा फैक्ट्री उद्योग ये सभी मजदूरों की मेहनत से ही सम्भव हो पाता है। मजदूरों की मेहनत व स्थिति को सामाजिक चिंतक ही समझ सकता है। हम सब को मिलकर समाज के ऐसे तत्वों को पहचान कर समय समय पर प्रोत्साहित करना चाहिए । मजदूर मेहनत करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। प्रतिदिन मेहनत करके कमाना और परिवार को खिलाना यही रूटीन है। यह समाज का एक ऐसा तबका है जिसकी जरूरत हर इंसान को पड़ती है तो मानव का दायित्व होना चाहिए कि वर्ष के कुछ विशेष दिवस पर ऐसे मेहनत करने वाले समाज के महत्वपूर्ण तबके मजदूरों को सम्मानित करना चाहिए ।
इस मौके पर मण्डल महामंत्री युवा शेशू जायसवाल जिलाध्यक्ष युवा अनुज अग्रहरि आदि मौजूद रहें ।

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."