Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 10:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गुजारा भत्ता मांगने पर पति के चरित्रहीन होने का आरोप लगाने पर महिला ने पढ़िए क्या अर्जी दी…

54 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

कानपुर। हुजूर, लाई डिटेक्टर टेस्ट करा लें मै बेवफा नहीं हूं।  पति के अलावा किसी और पुरुष से कोई संबंध नहीं है। किसी अन्य पुरुष के बारे में कभी सोचा तक नहीं है। गुजारा भत्ता मांगने पर पति के चरित्रहीन होने का आरोप लगाने पर महिला ने अपर पारिवारिक न्यायाधीश द्वितीय के समक्ष खुद का टेस्ट कराने की अर्जी दी है। कोर्ट ने पति से जवाब मांगकर अगली सुनवाई चार जून तय की है। 

बर्रा जरौली की महिला का अपने पति से पारिवारिक विवाद है। दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज होने के बाद तलाक का मुकदमा चल रहा है। इसी बीच महिला ने गुजारा भत्ता के लिए मुकदमा दाखिल कर दिया।  सुनवाई के दौरान पति ने जवाब में पत्नी पर चरित्र हीनता और दाम्पत्य अपवित्रता का आरोप लगाकर गुजारा भत्ता के मुकदमे को खारिज करने की अर्जी दी है। उसके जवाब में महिला ने पारिवारिक न्यायाधीश द्वितीय के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर चरित्रहीनता के आरोप के जवाब में लाई डिटेक्टर मशीन के सामने अग्नि परीक्षा देने के लिये सहमति जताई है।  महिला ने कहा कि झूठ पकड़ने वाली मशीन के सामने कहेगी कि उसने पति के अतिरिक्त किसी अन्य पुरूष के साथ संबंध नहीं बनाए हैं। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़