सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जोधपुर डिपो ने जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों की मांग पर जोधपुर से शिव ( बाड़मेर ) के लिये 13 अप्रैल को नई रोड़वेज बस का शुभारंभ करके ग्रामीणों को खुशियां तो दी मगर ये निजी बस संचालको को रास नही आया । और उन्होंने रोडवेज बस को बंद करवा दिया।
निजी बस संचालक इस बस के परिवहन में अवरोध पैदा कर इसके आगे पीछे बस लगाकर सवारियों को मुफ्त यात्रा का ऑफर दे राजस्व कोष को घाटा पहुंचाने कोशिश कर रहे हैं वही निजी बसे यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही हैं । तेज गति एवं लापरवाही से बार बार ओवरटेक के प्रयास में यदि हादसा हो गया तो जनहानि से इनकार नही किया जा सकता ।
प्रशासन की चुप्पी पर लोगों को हो रहा आश्चर्य
गौरतलब है कि रोड़वेज विभाग एवं स्थानीय ग्रामीणों ने भी बिना परमिट दौड़ रही अवैध निजी बस को बंद करवाने हेतु ज्ञापन भी दिये, सोशल मीडिया पर नियमित अभियान भी जारी है मगर प्रशासन का अभी दिल नही पसीजा हैं। लोगों ने आश्चर्य जताया कि अवैध बस पुलिस थाना शिव, भियाड़, फलसूंड, बालेसर, शेरगढ़ के आगे होकर गुजरती है लेकिन इसे सीज करने की कार्यवाही नही हो रही हैं । वही परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौन साधे हुए हैं ।
रोड़वेज के फायदे
निजी बस जो शिव से जोधपुर के बीच चलती है उसका किराया 250 रूपये है जबकि रोड़वेज का मात्र 225 और महिला के लिये 200 रूपये से भी कम ।
छोटे सफर की बात करे तो शिव से भियाड़ का किराया निजी बस में 50 रूपये हैं वही महिला हेतु रोड़वेज में मात्र 20 रूपये तथा पुरुष हेतु 30 रूपये हैं । यानि कम दूरी में रोड़वेज में किराया निजी से करीब ढाई गुना सस्ता हैं । यही कारण है कि निजी बस संचालक अब यात्रियों को बिल्कुल फ्री में सफर का ऑफर दे रहे हैं वही जोधपुर तक के किराये में जबरदस्त कटौती करके मात्र 50 रूपये कर दिया हैं । लेकिन कई यात्रियों ने इस प्रलोभनों को ठुकराते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि ये प्रलोभन कुछ ही दिनों के लिये हैं ,यदि रोड़वेज बन्द हुई तो किराया 300 रुपए तक भी पहुँच जाये तो कोई अचरज नही होगा । इसलिये सुरक्षित एवं किफायती सफर हेतु हमारा पूर्ण समर्थन रोड़वेज के साथ रहेगा । ग्रामीणों ने नई रोड़वेज बस शुरू करने पर राज्य सरकार एवम जनप्रतिनिधियों का आभार जताया ।
रोड़वेज में कई विशिष्ट दिनों में महिलाओं के लिये मुफ्त में यात्रा करवाई जाती है । वही आमदिन में महिलाओं को किराए में 30% की छूट मिलती हैं । दिव्यांगजनो के लिये शीटें आरक्षित होने के साथ साथ किराये में भी सहूलियत हैं।
रोड़वेज के निर्धारित गति एवं ठहराव से दुर्घटना का खतरा न के बराबर रहता हैं । यदि अनहोनी हो जाये तो राज्य सरकार बीमाधन की राशि निःशुल्क उपलब्ध करवाती हैं ।
सोशल मीडिया पर अपार जनसमर्थन
रोड़वेज बस को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर क्रेज चल रहा हैं । जिन गाँवो का इस रूट से सीधा वास्ता नही हैं वहाँ भी रोड़वेज के समर्थन में पोस्टें शेयर की जा रही हैं । लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में रोड़वेज को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं । फेसबुक , ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप आदि पर रोड़वेज के समर्थन में जमकर पोस्ट शेयर की जा रही हैं वही प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भी भरपूर साथ मिल रहा हैं । यही जागरूकता रोड़वेज के हौंसले को बुलन्द कर रही हैं ।वं क्षेत्रवासियों की मांग पर जोधपुर से शिव ( बाड़मेर ) के लिये नई रोड़वेज बस का शुभारंभ करके ग्रामीणों को खुशियां तो दी मगर ये निजी बस संचालको को रास नही आया ।
निजी बस संचालक इस बस के परिवहन में अवरोध पैदा कर इसके आगे पीछे बस लगाकर सवारियों को मुफ्त यात्रा का ऑफर दे राजस्व कोष को घाटा दे रही हैं , वही यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही हैं । तेज गति एवं लापरवाही से बार बार ओवरटेक के प्रयास में यदि हादसा हो गया तो जनहानि से इनकार नही किया जा सकता ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."