विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट
जोधपुर। कोटक महिन्द्रा म्यूचुअल के पार्टनर्स एंड चैनल डिस्ट्रीब्यूटर्स का स्वागत जोधपुर शाखा के उप प्रबंधक राहुल सिंघल द्वारा गर्म जोशी से किया गया।
मीटिंग में ट्रेनर मीनाक्षी दुबे द्वारा व्यवस्थित निवेश योजना (SIP) के द्वारा निवेशकों की सम्पदा का निर्माण कैसे किया जाए इसे सरल रूप से समझाया। उन्होंने बताया कि छोटी सी बचत द्वारा निवेशक कितनी बड़ी धन संपदा एकत्र कर सकता है ।
कोटक म्यूचुअल फंड के शाखा प्रबंधक द्वारा अपने संपर्क विवरण साझा किए गए एवं किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सबका स्वागत किया ।
कोटक महिन्द्रा म्यूचुअल के क्षेत्रीय प्रमुख आशीष शर्मा ने बताया कंपनी के प्रबंध संचालक निलेश शाह जो कि प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य भी हैं, का मानना हैं अगले दस वर्ष भारत में निवेश के लिए बेहतरीन है। इसके साथ साथ उन्होंने अब तक म्यूचुअल में हुए बदलाव एवम विकास पर भी चर्चा की ।
कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड के दस वर्षो में 35,000 करोड़ से 3,00,0000 करोड़ बनाने पर अपने पार्टनर्स का धन्यवाद किया ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."