Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

डराने लगी है “गर्मी” धमकाने लगी है “लू”, 23-43 के आंकड़े तापमान रहा है छू

48 पाठकों ने अब तक पढा

परवेज़ अंसारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत के लोगों के लिए मौसम विभाग की ओर से बुरी खबर आ रही है। गर्मी के सीजन के लिहाज से बुधवार से भीषण गर्मी का दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को (27 अप्रैल) न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है, जबकि इसके बाद तेजी से अधिकतम और न्यूनतम दोनों तरह के तापमान में इजाफा होना शुरू हो जाएगा। इसके बाद सप्ताहंत तक अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार हो जाने के आसार हैं। 

28 अप्रैल से 1 मई तक के लिए अलर्ट जारी

भीषण गर्मी की शुरुआत के साथ ही मौसम विभाग की ओर से दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है। गर्मी और न्यूनतम और अधिकतम तापमान में फिर से इजाफा होने के कारण आगमी 28 अप्रैल से एक मई तक लू और लू के चलते मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इस बीच लोगों को परेशान करने वाली खबर यह भी आ रही है कि आने वाले दिनों में दिल्ली के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 

इस बीच मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिल्ली के साथ-साथ पड़ोसी राज्य हरियाणा, पंजाब, उत्तरी राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे मेरठ, बरेली और मुजफ्फरनगर में भी आसमान साफ होने के साथ मौसम शुष्क ही रहेगा।

इन राज्यों में हल्की बारिश के आसार

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बंगलुरु, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश,‌ उत्तराखंड 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग पहले ही यह पूर्वानुमान जता चुका है कि इस साल दिल्ली-एनसीआर में मई और जून महीने भीषण गर्मी पड़ेगी।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में गर्मी की वजह एंटी सायक्लोन की स्थिति  हैं। दरअसल, इन महीनों में हवा के ऊपरी हिस्से की स्थिति में बदलाव होता है, जो हवा के बहाव पर काफी ज्यादा असर डालता है। ये हवाएं तेजी से नीचे की धकेली जाने लगती हैं। इनमें पहले गरम हवाएं होती हैं, जो गर्मी को और बढ़ाती हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़