Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:09 am

लेटेस्ट न्यूज़

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने जिस बकरी का दूध निकाला, यहां पढ़िए वो बकरी अपने मालिक सहित कैसे चर्चित हो गई

11 पाठकों ने अब तक पढा

विकास कुमार की रिपोर्ट

पंजाब के भदौड़ में चन्नी वाली बकरी फिर चर्चा में है। चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व CM चरणजीत चन्नी ने इस बकरी का दूध निकाला था। अब यह बकरी बिक गई है। इसे चन्नी के ही विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब के एक शख्स ने इसे 21 हजार में खरीद लिया। हालांकि अचानक पुलिस ने उस व्यक्ति को अरेस्ट कर लिया। हालांकि पुलिस का दावा है कि उसे किसी दूसरे मामले में गिरफ्तार किया गया है।

फ्री में दूध देने की बात की, इसलिए बेची : बकरी मालिक पाला खान

बकरी के मालिक पाला खान ने बताया कि कुछ लोग चमकौर साहिब से बकरी लेने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि इस बकरी का दूध चरणजीत चन्नी ने निकाला है। वह लोगों को फ्री में इसका दूध देना चाहते हैं। इस वजह से उसने बकरी बेच दी। पाला खान ने कहा कि उसने लोगों से 50 हजार रुपए मांगे थे लेकिन उन्होंने कहा कि सिर्फ कीमत देंगे। जिसके बाद 21 हजार में सौदा तय हो गया।

चन्नी का मजाक उड़ रहा था, इसलिए खरीदी : परमजीत सिंह

बकरी खरीदने वाले परमजीत सिंह ने कहा कि चरणजीत चन्नी ने बकरी का दूध निकाला था। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक उड़ाया गया। जिससे वह काफी दुखी था। परमजीत ने कहा कि राज्य में इतना विकास करवाने के बावजूद चन्नी के प्रति ऐसा बर्ताव देख उनका मन दुखी हुआ। जिस वजह से वह बकरी को खरीद लाया। परमजीत खरड़ में सेहत विभाग की एंबुलेंस चलाता है।

पुलिस ने कहा- झगड़े में पकड़ा

इस मामले में पुलिस का कहना है कि परमजीत का अपने भाई के साथ झगड़ा है। इस वजह से धारा 107/151 के तहत कार्रवाई की गई है। आज रविवार होने की वजह से उसकी जमानत नहीं हो सकी। उसकी एसडीएम के आगे पेशी कराई जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़