Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 9:39 pm

अचानक चार महीने से रुके इन बेसहारे बुजुर्गों का पेंशन से खाने पीने की मोहताजी आन पड़ी

73 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत के सोनपुरवा व देवडीह गांव के आधा दर्जन से अधिक बुजुर्ग को नौ से लेकर चार महीने से पेंशन लंबित है, जिसके कारण उक्त सभी के सामने इलाज, दवा व खाने की समस्या खड़ी हो गयी है।

सोनपुरवा गांव के बैजनाथ यादव व बिंदेश्वरी चौधरी का अगस्त 2021 से, मुखदेव यादव का नवम्बर 2021 से, रामगति यादव का दिसम्बर 2021 से, देवडीह के अलमुद्दीन अंसारी का अगस्त 2021 से पेंशन मिलना बंद है।

उसी तरह सोनपुरवा की सुनरवास देवी, वृक्षा पाल, सलूका कुंवर का भी पेंशन छः महीना से बन्द है। सभी ने बताया कि आखिर किस कारण से पेंशन मिलना बंद हो गया है, पता नही चल पा रहा है। उक्त बुजुर्गों का कहना है कि पेंशन नही मिलने से हमलोगों के सामने बहुत तरह की समस्या खड़ी हो गयी है। दवा, इलाज सहित खाने का भी समस्या उतपन्न हो गयी है। गांव सहित दूसरे गांव के पेंशनधारियों का पेंशन लगातार आ रही है, लेकिन किन कारणों से हमलोगों का पेंशन बहुत दिनों से बन्द है, स्पष्ट कारण पता नही चल रहा है। कभी पंचायत मुखिया तो कभी ब्लॉक का चक्कर काटते हुए नौ महीना हो गया, लेकिन पेंशन की राशि बैंक खाते तक नही पहुंचा। हम सभी अपने-अपने बैंक में जाकर भी खाते का जांच करवाया तो बैंक के बाबु लोग खाता को चालू बताया। अब पता नही चल पा रहा है कि पेंशन कैसे चालू होगा। उक्त सभी पेंशनधारियों ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से पेंशन पुनः चालू करवाने की मांग की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."