Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 4:39 am

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को आवास निर्माण के अनुदान राशि के लिए आवेदन भरवाया

61 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जोधपुर। आज वार्ड 49 दक्षिण में पार्षद सुरेश सागर ने आथिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को आवास निर्माण के लिए अनुदान राशि के अधिक अधिक आवेदन करवाये। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हो सकें। ये लोग अपना घर बनाने में अनुदान राशि का उपयोग सके और छत के नीचे जीवन यापन कर सके। इनका भी अपना पक्का घर बन सके जिसकी छत मजबूत हो ।

इस दौरान वार्ड जमादार सत्यनारायण गोयल, हिरालाल चावरिया, सौरभ गुजराती, अभिलाष ने सहयोग किया।वार्डवासी, भीमाराम, पूराराम, अणदाराम, जोधाराम, भंवरराम, रमेश, सोनाराम, मंगलाराम, बीजाराम, जैसाराम, पूनाराम, गेपरराम, सुखराम, बालाराम, हेमाराम, नाथूराम, सुरेश, पानीदेवी, हंजादेवी, कनीया, बीजाराम आदि बड़ी संख्या में लोगों उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."