संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- जिले में तम्बाकू मिश्रित गुटखे का बोलबाला चल रहा है जिला मुख्यालय सहित अन्य इलाकों की दुकानों पर तम्बाकू मिश्रित गुटखा आसानी से मिल रहा है वहीं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती की जा रही है जिसके चलते यह गुटखा माफिया अपनी मनमानी करते हुए गुटखा बना रहे हैं व उन्हीं तम्बाकू मिश्रित गुटखों को दुकानदार आसानी से बेचते हुए नजर आ रहे हैं वहीं जब तम्बाकू मिश्रित गुटखे की जांच की बात होती है तो खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जांच टीम का रोस्टर तैयार किया जाता है व गुटखा संचालकों को सूचना दे दी जाती है जिसके कारण गुटखा माफिया जांच के दौरान अपनी दुकानें व गुटखा फैक्ट्री बंद रखते हैं जिसके कारण खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी छोटे दुकानदारों के ऊपर कार्यवाही कर वाहवाही लूटने का काम करते हैं व उन्हीं छोटे दुकानदारों की कार्यवाही को जिलाधिकारी महोदय को सौंप देते हैं l
इन अवैध गुटखा माफिया का लाइसेंस सौ रुपए में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बनाया गया है जबकि इनका टर्न ओवर करोड़ों में है लेकिन सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी कमीशनखोरी करते हैं व इन्हीं के सह पर गुटखा माफिया अवैध तरीके से तम्बाकू मिश्रित गुटखा बनाते हैं व बिना किसी भय के सप्लाई करते हैं l
जिले में लगभग एक दर्जन से ज्यादा अवैध गुटखा फैक्ट्री संचालित है जिनसे खाद्य सुरक्षा विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारी तम्बाकू मिश्रित गुटखा बनाने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं l
जिला मुख्यालय के तरौंहा में बनारसी लाल गुप्ता व जितेंद्र कुमार ओझा की तम्बाकू मिश्रित गुटखे की अवैध फैक्ट्री संचालित है वहीं कपसेठी में बाल कृष्ण पटेल की तम्बाकू मिश्रित गुटखे की फैक्ती संचालित है वहीं गंगा जी रोड़ पर डेविड गुप्ता की तम्बाकू मिश्रित गुटखे की अवैध फैक्ट्री संचालित है वहीं शंकर बाजार में लक्ष्मी चंद गुप्ता व एक अन्य की तम्बाकू मिश्रित गुटखे की अवैध फैक्ट्री संचालित है वहीं भरतकूप के तम्बाकू मिश्रित गुटखे की अवैध फैक्ट्री संचालित है वहीं राजापुर तहसील मुख्यालय राजापुर में जुगराज केसरवानी, शारदा प्रसाद अग्रहरि व बबलू केसरवानी की तम्बाकू मिश्रित गुटखे की अवैध फैक्ट्री संचालित है जिन पर खाद्य सुरक्षा विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारी मेहरबान हैं जिसके चलते यह तम्बाकू मिश्रित गुटखे की अवैध फैक्ट्री संचालित करने वाले माफिया अपनी मनमानी करते हुए नजर आ रहे हैं l
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहीत अधिकारी चेतराम प्रजापति व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह व कर्वी व राजापुर क्षेत्र का कार्यभार देखने वाले खाद्य सुरक्षा अधिकारी लाल जीत यादव की मिलीभगत से गुटखा माफियाओं की मनमानी चरम सीमा पर है जिसके कारण यह गुटखा माफिया धड़ल्ले से तम्बाकू मिश्रित गुटखा बना रहे हैं व धड़ल्ले से बेंच रहे हैं l
माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा तम्बाकू मिश्रित गुटखे पर प्रतिबंध लगाने का काम किया गया है लेकिन खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश का खुला उलंघन करते हुए कार्य किया जा रहा है जिसके चलते जिला मुख्यालय सहित अन्य इलाकों में तम्बाकू मिश्रित गुटखे धड़ल्ले से बिकते हुए नजर आ रहे हैं l
जिला प्रशासन द्वारा जिले में अवैध रूप से चल रही तम्बाकू मिश्रित गुटखे की फैक्ट्रियों पर लगाम लगाने के लिए जांच टीम के क्षेत्र में बदलाव करना होगा जिससे सही तरीके से जांच हो सके कर्वी व राजापुर सर्किल की जांच मऊ मानिकपुर सर्किल के जिम्मेदार अधिकारियों की टीम गठित कर जांच कराई जाय व मऊ मानिकपुर सर्किल की जांच कर्वी राजापुर सर्किल के जिम्मेदार अधिकारियों से कराई जाय तो जांच सही तरीके से हो सकती है व अवैध रूप से तम्बाकू मिश्रित गुटखे संचालित करने वालों पर लगाम लग सकती है l
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जो जांच टीम गठित की जाती है वह अवैध रूप से तम्बाकू मिश्रित गुटखे की फैक्ट्री संचालित करने वाले गुटखा माफियाओं से मिलीभगत किए हुए है जो जांच रोस्टर तैयार कर गुटखा माफियाओं को सूचित कर देते हैं जिसके कारण गुटखा माफिया जांच होने तक फैक्ट्री में गुटखा बनाना बन्द कर देते हैं l
जिले में अवैध रूप से तम्बाकू मिश्रित गुटखे की अवैध फैक्ट्री का संचालन करने वाले गुटखा माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपने मन मुताबिक जांच कमेटी गठित कर जांच कराये जाने पर ही जिले में तम्बाकू मिश्रित गुटखे की अवैध फैक्ट्री का संचालन बंद हो सकता है खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के लापरवाह अभिहीत अधिकारी चेतराम प्रजापति व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह द्वारा गठित की गई जांच कमेटी कभी भी तम्बाकू मिश्रित गुटखे का संचालन करने वाली फैक्ट्रियों पर लगाम नहीं लगा सकती है l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."