विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना अंतर्गत सिहाड़ी-फतेहपुर गांव के अरविंद गिरी का 20 वर्षीय बेटे दीपक कुमार की मौत से गांव के लोग शोक में डूब गए। बुधवार को शव आते ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। जदयू नेता डा. देवलाल पासवान, ओम प्रकाश, शिक्षा सेवक ललन चौधरी, पूर्व पंचायत समिति रामजीत राम सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए सरकार से मुआवजे की मांग की है।
बता दे कि युवक दीपक कुमार को मंगलवार की रात एक पिकअप वाहन ने धक्का मार दिया था। जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक अपना स्कूटी वाहन जैसे ही घर के पास आकर खड़ा कर रहा था। इसी दौरान पचरुखिया बाजार की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन कुचल दिया और दाउदनगर की ओर फरार हो गया। स्कूटी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने गया-दाउदनगर मुख्य मार्ग के सिहाड़ी गांव के पास सड़क को जाम कर दिया था। पुलिस को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद और सीओ मो. नुमान अहमद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेकर लोगों को समझाया और जाम को हटाया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."