Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

4 बारातियों की मौत के बाद मातमी माहौल में दुल्हन ऐसे पंहुची ससुराल

35 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

कौशांबी जनपद के कड़ा धाम इलाके से फतेहपुर जाते समय मंगलवार रात ट्रैक्टर-बस की टक्कर में चार बरातियों की मौत ने खुशी के मौके को मातम में बदल दिया। जैसे तैसे दुखद माहौल के बीच शादी की रस्मों को पूरा कर दुल्हन को विदा किया गया। दुल्हन रोशनी बुधवार दोपहर खागा में अपने मायके से कड़ा धाम के कमालपुर गांव स्थित ससुराल पहुंची तो स्वागत में जुटी महिलाओं की आंखें नम थीं क्योंकि गांव में विलाप गूंज रहा था। दूल्हा शशि प्रकाश भी अपनों को खोकर आंसू बहाता रहा।

भूसा लदा ट्रैक्टर बन गया काल

कमालपुर गांव निवासी रामहित रैदास ने बेटे शशिश प्रकाश का विवाह फतेहपुर में खागा के टैनी गांव में रहने वाले रामबाबू की बेटी रोशनी से तय की गई थी। 

मंगलवार शाम कड़ा धाम से कार और एक मिनी बस में बराती टैनी गांव के लिए रवाना हुए। देर शाम करीब साढ़े नौ बजे कड़ा-हथगाम मार्ग पर बरातियों की मिनी बस भूसा लदे ट्रैक्टर से जा भिड़ी। टक्कर के बाद मिनी बस पलट गई। बराती कार में फंसकर चीख-पुकार करने लगे। पुलिस पहुंची और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। उनमें चार लोगों की हालत गंभीर थी और अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में कमालपुर गांव निवासी 60 वर्षीय रामपाल सरोज, कड़ा धाम के सौराई बुजुर्ग के 15 साल का सुमित कुमार पुत्र किशन दारानगर निवासी पूर्व शिक्षक 65 वर्षीय शिवराम हैं। एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी थी। शक है कि वह ट्रैक्टर सवार मजदूर था। इसके अलावा 16 लोग जख्मी हुए जिनका इलाज कराया गया।

मातमी माहौल में शादी संपन्न कर दुल्हन को किया गया विदा

घटना से पहले एक कार और बस में दूल्हे शशि प्रकाश समेत कुछ बराती और परिवार के लोग टेनी गांव में जनवासा पहुंच चुके थे। बरात का स्वागत किया जा रहा था कि तभी हादसे की खबर आई। शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी इसलिए तय किया गया कि विवाह संपन्न करा लिया जाए। इसके बाद मातमी माहौल में शादी की रस्मों को पूरा किया गया। चार मौत और तमाम बरातियों के घायल होने से खुशियां तो रही नहीं, इसलिए जैसे तैसे शादी का कार्यक्रम पूरा कर बुधवार दोपहर दुल्हन रोशनी को विदा किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़