Explore

Search
Close this search box.

Search

9 February 2025 3:35 am

लेटेस्ट न्यूज़

एक “राजभर” एक “तिवारी” लूट रहे हैं बारी बारी, आइए हम बता रहे हैं इस लूट की कहानी

40 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट – जिले में ओवर लोड वाहनों की भरमार व फर्राटा भरते वाहनों को बखूबी देखा जा सकता है जिला मुख्यालय से लेकर अन्य जिला मार्गों में यह वाहन ओवर लोड दौड़ते नजर आ रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इन पर कार्यवाही करने के बजाय अवैध वसूली में ज्यादा ध्यान देते नजर आते हैं जिसके कारण मोटर साइकिल से लेकर, टैम्पो, ट्रैक्टर, जीप, बस व ट्रक आदि वाहन अपनी मनमानी करते हुए सवारियां व मालभाडा लादकर सड़कों में दौड़ते हैं ज्यादातर वाहन कई बार ओवर लोड होने के चलते बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बने हैं लेकिन इन पर न तो जिला प्रशासन कोई ध्यान दे रहा है और न ही परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान दिया जाता है जिसके कारण यह वाहन चालक अपनी मनमानी करते हुए नजर आते हैं।

परिवहन विभाग द्वारा चित्रकूट जिले में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सहित दो यात्री/मालकर अधिकारी तैनात हैं लेकिन वह सिर्फ अवैध वसूली में ज्यादा ध्यान देते हुए नजर आते हैं l

यात्री/मालकर अधिकारी बीरेंद्र राजभर व डॉ संतोष कुमार तिवारी यात्री गाड़ियों व ओवर लोड भार वाहनों की चेकिंग के लिए तैनात हैं लेकिन इनके द्वारा घोर लापरवाही बरतने के कारण सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के सामने से राष्ट्रीय राजमार्ग 35 में दिन रात ओवर लोड भार वाहनों की आवाजाही लगी रहती है लेकिन इन पर लगाम नहीं लगाने के कारण यह वाहन बेख़ौफ़ होकर सड़कों में दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं l

वहीं बालू खदानों पर खनन माफियाओं का तांडव जारी है जो शासनादेश के विपरीत जाकर सीमांकन से ज्यादा खनन करते हुए नजर आते हैं लेकिन इनकी मनमानी के आगे खनिज अधिकारी भी बेबस नजर आ रहे हैं l

अधिकतर बालू घाटों में बडी बडी पोकलैंडे मशीनें लगाकर नदियों का सीना चीरा जा रहा है नदियों के बीचोबीच जलधारा से बालू का खनन किया जा रहा है l

सफेदपोश नेताओं के रहमों करम पर खनन माफिया सिंडिकेट रोजाना मोटी रकम कमा रहे है और बालू घाटों से रोजाना सैकड़ो ओवरलोड ट्रक सड़कों पर दौड़ रहे हैं जिसके चलते अधिकतर सड़के ध्वस्त हों रहीं हैं ज़िले की अधिकतर शहर से गांवों को जोड़ने वाली सड़कें गड्ढे में तब्दील हो रही हैं l

अवैध खनन व ओवर लोड का ये सारा खेल खनन विभाग की सह पर हों रहा है खनन विभाग की भूमिका पूरी तरह से संदिग्धता के घेरे मे है l

प्रदेश की योगी सरकार 2 के तमाम निर्देशो और आदेशो की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं l

जिले के राजापुर थाना क्षेत्र और पहाड़ी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले बालू घाटों में खनन माफियाओं का बिना किसी भय और डर के तांडव जारी है l
खनन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सरकार की छवि को धूमिल करते हुए नजर आ रहे हैं l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़