Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 1:12 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एन सी सी यूपी 52 वीं द्वारा ट्रैफिक रूल एवं सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई

31 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

सलेमपुर(देवरिया)। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के आदेश तथा 52वीं बटालियन एनसीसी देवरिया के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल के जे सिंह के निर्देशन में यहां बापू इंटर कालेज के सीनियर एवं जूनियर डिवीजन/विंग में पंजीकृत महिला-पुरुष एनसीसी केडेट्स सड़क एवं यातायात सुरक्षा के प्रति संजीदगी लिए उत्साह के साथ अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार कालेज के प्रधानाचार्य कैप्टन संतोष चौरसिया की अध्ययक्षता एवं एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ओम नारायण तिवारी के कुशल संचालन में बैनर-पोस्टर लिए जन-जागरण हेतु बैंड की थाप पर मार्च करते हुए एक रैली निकाली।

रैली की व्यापक सफलता हेतु कालेज के प्रधानाचार्य ने राष्ट्रीय तिरंगा लहराते हुए रवानगी की अनुमति दी। स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ मौजूद पुलिस कोतवाली प्रभारी नवीन मिश्र अपने दल-बल सहित कालेज गेट पर पहुंच कर शिक्षकों एवं स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में एनसीसी ऑफिसर ओम नारायण तिवारी को पौध देकर रैली रवाना किया ।

जहां एक तरफ मौके पर मौजूद पर्यावरण प्रेमी एवं संरक्षक शमसाद मलिक ने पौध भेंट कर आतिथ्य सत्कार तथा कैडेटों का उत्साहवर्धन किया वहीं दूसरे तरफ पहल सेवा संस्थान के प्रमुख स्वयंसेवी राजीव मिश्र तथा इसरार अहमद आदि ने एनसीसी केडेट्स एवं बटालियन को इस पुनीत कार्य हेतु उत्साहवर्धन करते हुए साधुवाद सहित स्लोगन लिखा बैनर एवं पोस्टर भेंट में दिया।

रैली कालेज गेट से निकलकर गांधी चौक तक तथा ट्रैफिक रूल एवं सड़क सुरक्षा का बोध कराते हुए सोहनाग मोढ़ एवं फ्लाई ओवर के पास कैडेटों ने ट्रैफिक व्यवस्था का डेमो प्रस्तुत कर आकर्षण का केंद्र बना दिया जो आम लोगों में चर्चा का विषय रहा।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संतोष चौरसिया ने आगंतुक गणमान्य जनों के प्रति आभार प्रस्तुत किया। साथ में सभी शिक्षक हिमांशु सिन्हा, बिरेंद्र प्रसाद, रामध्यान प्रसाद, संजय सिंह, रवि प्रताप सिंह, प्रभुनाथ मिश्र, नागेंद्र द्विवेदी, ईश्वर शरण श्रीवास्तव, राकेश राय, बालदेव यादव, अनिल कुमार, डॉ विकास द्विवेदी,दिग्बीजय प्रजापति,दिवाकर मिश्र, रोशन कुमार, सुधीर कुमार, शैलेश तिवारी आसुतोष पांडेय, राकेश श्रीवास्तव, बृजेश यादव आदि मौजूद रहे।

इस दौरान सीनियर केडेट् विश्वजीत शर्मा,नितिन पटेल शुभम राय ,शुभम सिंह, आरती विश्वकर्मा ,सोनी कुमारी ,कंचन यादव ,आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।

रैली मे मिथिलेश गोंड ,कुमुद जायसवाल, लक्ष्मी चौहान, कशिश जायसवाल ,आँचल गोंड, बाबली यादव ,छाया कुशवाहा, गुड़िया कुमारी, स्वेता चौहान आदी ने भी अपनी अपनी अहम भूमिका दिखाते हुए नजर आए l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़