Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 10:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

आमजन को चिकित्सकीय लाभ देने के उद्देश्य से हुआ स्वास्थ्य मेला का आयोजन

33 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

देवरिया। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने फीता काटकर किया।

उन्होंने कहा कि इस मेले का उद्देश्य है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से संबंधित विभिन्न सेवाएं जैसे मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर सरकारी रोगों से संबंधित सेवाएं लोगों को उपलब्ध कराना। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाने, डिजिटल स्वास्थ्य आईडी कार्ड बनाने, रोगों की पहचान के लिए स्क्रीनिंग/परीक्षण औषधि एवं जांच सुविधा के साथ टेली मेडिसिन की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना है।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेले में आम जनमानस को चिकित्सकीय जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

ब्लाक स्तर पर आयोजित स्वास्थ्य मेलों के माध्यम से नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। विकासखण्ड स्तरीय
स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी।

सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त अवसर पर सीएमओ डॉ0 आलोक पांडेय ने बताया कि इस मेले में जिला खेल विभाग,पशु विभाग,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलकूद समानों का वितरण, जिला प्रोबेशन विभाग, महिला एवम बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, ब्लाक संसाधन केंद्र,आयुष्मान भारत, होम्योपैथिक विभाग, आयुष विभाग का स्टाल लगाया गया।

उक्त अवसर पर डॉ0 अतुल कुमार, रमाकांत मिश्र भोला बाबा, अजय दुबे वत्स, अशोक कुशवाहा, सत्यप्रकाश सिंह, अनूप उपाध्याय, राजेश शाह, सुनील यादव स्नेही, अशोक प्रजापति, सनोज हमामी, अरुण कुमार, अल्पना सिंह, मालती देवी, डॉ0आलोक भारती, कुसुम मिश्रा, डॉ0 नेहा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़