Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 3:58 am

चौथे स्तम्भ की निगरानी में फल फूल रहा जनतंत्र — विजयलक्ष्मी गौतम

67 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

सलेमपुर (देवरिया)। ‘लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ने समाज को दी है सही दिशा’ उक्त बातें राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने रविवार को मझौली राज में अखिल भारतीय पत्रकार कल्याण ट्रस्ट के कंप्यूटरीकृत केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में कहीं उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया ने समाज को एक नई दिशा दी है। जब जब कभी जनप्रतिनिधि अपने दायित्वों के प्रति उदासीन हुए हैं तब तब मीडिया ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए उन्हें जागरूक करने का काम किया है।

इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक एवं ट्रस्टी सरदार दिलावर सिंह ने उन्हें ‘कल्याण’ का विशेष अंक् भेंट किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार कल्याण ट्रस्ट द्वारा संचालित भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ पूरे देश में अपने शाखाओं के माध्यम से पत्रकारों के हितों की बात कर रहा है। इसका जिन उद्देश्यों के लिए गठन किया गया है हम उसका शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर रहे हैं।

आयोजन में संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रेम कुमार यादव, प्रांतीय मीडिया प्रभाेरी श्यामानंद पाण्डेय, दीपक कुमार दीक्षित, प्रदुम्न यादव, अजय दुबे, जवाहर लाल गुप्ता, जिला अध्यक्ष कमल पटेल, मंडलीय मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष रुद्रपुर राणा प्रताप सिंह, चाणक्य न्यूज़ इंडिया के कैमरामैन संतलाल, मंत्री रामप्रवेश भारती, एलप्रोकस देवरिया के खेल प्रकोष्ठ प्रभारी मनोज कुमार रावत, तहसील अध्यक्ष सलेमपुर डॉ एसके कुशवाहा, ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार कोपेन्द्र सिंह सहित अनेक पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."