Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:28 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पति चलाता था एक्टिवा और पीछे बैठी पत्नी झपट लेती थी चेन और मंगलसूत्र, पढ़िए लुटेरे दंपत्ति का हैरतअंगेज करतब

40 पाठकों ने अब तक पढा

गुंजन परिहार की रिपोर्ट

जबलपुर। यहां एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने एक्टिवा पर लूट करने वाले पति-पत्नी को पकड़ा है। डेढ़ साल पहले लव मैरिज करने वाला ये जोड़ा पेशेवर लुटेरों की तरह वारदातें कर रहा था। गोहलपुर में दो लूट करने के बाद दोनों तीसरी वारदात करने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पकड़े गए।

ASP संजय अग्रवाल का कहना है कि इस मामले ने हमें भी चौंकाया है। पुलिस के मुताबिक गोहलपुर क्षेत्र में हुई दो लूट के बाद घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले गए, तो इस दंपती के बारे में सुराग मिला। जिसके बाद TI अरविंद चौबे और उनकी टीम ने CCTV में दिख रहे धुंधले से हुलिए के आधार पर इस दंपती को आखिरकार दबोच लिया।

परिवार वालों के खिलाफ जाकर की लव मैरिज

गोहलपुर पुलिस ने सुहागी अधारताल के विक्की उर्फ विकास गौतम और उसकी पत्नी श्रेया अवस्थी को पकड़ा है। विकास 7वीं पास है। श्रेया ने 10वीं तक पढ़ाई की है। दोनों ने डेढ़ साल पहले लव मैरिज की थी। इनकी शादी से परिवार वाले भी खुश नहीं हैं। दोनों परिवार से अलग रहते हैं। श्रेया शराब और सिगरेट की शौकीन है।

अबतक चार लूट का हुआ खुलासा

घर से अलग हुए तो खर्च चलाने और ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए दोनों ने शॉर्टकट अपनाया। दोनों मिलकर शहर में लूट करने लगे। विकास गाड़ी चलाता और श्रेया पीछे बैठकर लूट करती। दोनों से पूछताछ में अब तक लूट की चार वारदातों का खुलासा हो चुका है। दोनों ने गोहलपुर में दो, आधारताल में एक और विजय नगर में एक लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।

युवकों जैसी स्टाइल में रहती है श्रेया

श्रेया का रहन-सहन बिल्कुल युवकों जैसा है। वो सिगरेट और शराब की शौकीन है। विकास के अलावा भी उसके कई दोस्त हैं। पुलिस उसे कई बार सड़क किनारे ग्रुप में खड़े होकर शराब पीते पकड़ चुकी है, हालांकि पुलिस ये सोचकर उसे भगा देती थी कि युवकों के बीच अकेली लड़की के साथ कुछ ऊंच-नीच न हो जाए। पुलिस के मुताबिक श्रेया का अक्खड़पन ऐसा है कि वह कई युवकों पर भारी पड़ती थी।

TI अरविंद चौबे ने बताया कि ये दंपती काफी शातिर है। उनका पिछला रिकॉर्ड तो कुछ नहीं मिला, लेकिन पिछले डेढ़ साल में दोनों लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पूछताछ में कुछ अन्य लूट की घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद भी पुलिस ने जाहिर की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़