42 पाठकों ने अब तक पढा
संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- मनरेगा योजना से कराए गए कार्यों के फर्जीवाड़े का होगा खुलासा l
मऊ ब्लाक के ग्राम पंचायत इटहा देवीपुर में पहुंच रही जांच कमेटी l
मनरेगा योजना से कराए गए कार्यों की करेगी गंभीरता से जांच l
ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना से कराए गए कार्यों में हुआ था जमकर फर्जीवाड़ा। बिना कार्य कराए ही कर लिया गया था भुगतान।
जांच कमेटी मनरेगा योजना से कराए गए सभी कार्यों का करेगी निरीक्षण। जांच पड़ताल में मिल सकते हैं मनरेगा योजना से कराए गए कार्यों में लूट के सबूत ।
जांच कमेटी से पहले ही ग्राम पंचायत पहुंचे तैनात ग्राम विकास अधिकारी अलख नंद खन्ना ।
मनरेगा योजना में सरकारी धन का गबन करने वालों पर जल्द हो सकती है बड़ी कार्यवाही ।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 42